BPSC Topper Notes: खुद बनाए नोट्स और BPSC में मारी बाजी! जानें रिया वर्मा की notes मेकिंग स्ट्रैटजी

Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
BPSC Strategy by Toppers: पलामू जिले की रहने वाली रिया वर्मा बीपीएससी 69 का 107वां रैंक हासिल कर युवा अधिकारी बनी हैं. जो अपने नोट्स और अनुभव को लोकल18 के साथ साझा की है. बता दें कि इस परीक्षा में सफलता के लिए …और पढ़ें
प्रतीकात्मक
हाइलाइट्स
- रिया वर्मा ने BPSC 69वीं परीक्षा में 107वां रैंक हासिल किया.
- रिया ने सेल्फ स्टडी और खुद के नोट्स से सफलता पाई.
- रिया ने रोजाना 12-14 घंटे पढ़ाई की और स्मार्ट नोट्स बनाए.
BPSC Mains Study Material: कड़ी मेहनत और सही रणनीति से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. यह साबित किया है पलामू जिले की रिया वर्मा ने, जिन्होंने बीपीएससी 69वीं परीक्षा में 107वां रैंक हासिल कर युवा अधिकारी बनने का सपना पूरा किया. उनकी सफलता की खास बात यह है कि उन्होंने पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी के दम पर की. रिया वर्मा ने लोकल 18 से खास बातचीत में अपनी तैयारी का अनुभव और नोट्स साझा किए, जिससे बीपीएससी की तैयारी करने वाले अन्य छात्र लाभ उठा सकते हैं.
कैसे की बीपीएससी की तैयारी
रिया वर्मा ने बताया कि उन्होंने मेंस की तैयारी के लिए खुद नोट्स बनाए. इसके लिए मार्केट में मौजूद अलग-अलग बुकलेट और ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग किया. जीके और जीएस के लिए उन्होंने ओनली आईएएस और ब्रह्म आईएएस की बुकलेट पढ़ी, साथ ही यूट्यूब के बीपीएससी कॉन्सेप्ट चैनल से भी मदद ली.
उन्होंने रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई की और इसके लिए अपने रूम और लाइब्रेरी में नियमित रूप से समय बिताया.
कैसे बनाए BPSC के लिए नोट्स
. न्यूज से जुड़ी जानकारी – रिया वर्मा ने बताया कि वह रोजाना न्यूज पढ़ती थीं और जो टॉपिक ज्यादा चर्चा में रहता था, उसके नोट्स तैयार करती थीं.
. स्मार्ट नोट्स टेक्नीक – वह पेज के एक तरफ जगह छोड़ देती थीं, जहां बाद में स्पेशल पॉइंट लिखती थीं, ताकि रिवीजन के दौरान महत्वपूर्ण बातें आसानी से समझ आ सकें.
. फ्लो चार्ट और डायग्राम – सवालों के उत्तर को बेहतर तरीके से समझाने के लिए फ्लो चार्ट और डायग्राम का उपयोग किया, जिससे परीक्षा में अच्छे नंबर लाने में मदद मिली.
. बुकलेट से नया टॉपिक निकालकर नोट्स तैयार करना – उन्होंने बताया कि हर बुकलेट में महत्वपूर्ण टॉपिक्स के अलावा नया टॉपिक खुद से एक पेज पर लिखती थीं, ताकि परीक्षा के समय आसानी से रिवीजन किया जा सके.
नए उम्मीदवारों के लिए रिया की सलाह
रिया वर्मा ने बीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को सुझाव दिया कि नोट्स बनाने की आदत जरूर डालें और पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखें. उन्होंने कहा कि यदि सही रणनीति और मेहनत के साथ तैयारी की जाए, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है.
Palamu,Jharkhand
February 10, 2025, 13:50 IST
Source link