The team kept inspecting the district hospital, cleaning continued in other wards | कायाकल्प टीम के निरीक्षण के बीच तड़पती रही महिला: छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में नहीं मिला इलाज, मौत – Chhindwara News

कायाकल्प टीम के निरीक्षण के दौरान चुस्त दुरुस्त दिखा स्वास्थ्य अमला
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल इन दिनों अव्यवस्थाओं और लापरवाही की मार झेल रहा है। सोमवार को दिल्ली से चार सदस्यीय कायाकल्प टीम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल का पूरा स्टाफ व्यवस्थाओं को चकाचक दिखाने और टीम की आवभगत में जुटा रहा। लेकिन इ
.
दरअसल, दोपहर 40-50 वर्षीय एक महिला गंभीर हालत में गेट नंबर-2 के पास बैठी मिली। स्थानीय युवक आसिफ खान ने अस्पताल स्टाफ को महिला की हालत के बारे में सूचना दी, लेकिन आधे घंटे तक कोई भी उसे देखने नहीं आया। जब वह दोबारा मौके पर पहुंचे, तो महिला की हालत गंभीर होते चली गई। दो घंटे बाद जब उसे अस्पताल के अंदर लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है, और शव को मर्चूरी में रखवा दिया गया है।
कायाकल्प की टीम मरीज के परिजनों से चर्चा की।
गंदगी से भरे रहने वाले वार्डों को चमका दिया गया दिल्ली से आई कायाकल्प टीम के निरीक्षण के चलते अस्पताल की साफ-सफाई अचानक बढ़ा दी गई। रोजाना गंदगी से भरे रहने वाले वार्डों को चमका दिया गया, अस्पताल की लिफ्ट में कारपेट बिछा दिए गए। स्ट्रेचरों पर साफ कपड़े डाले गए। जो चीजें पहले दुर्लभ थीं, वे सिर्फ टीम को प्रभावित करने के लिए की गईं।
अस्पताल में साफ-सफाई देखकर मरीजों और उनके परिजनों ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर कायाकल्प टीम रोजाना आती, तो शायद मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलतीं।
Source link