विश्व शांति महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ 10 दिवसीय 72 समवशरण महामण्डल विधान, कलेक्टर संदीप जीआर हुए शामिल

छतरपुर।। छतरपुर के मेला ग्राउंड परिसर में चल रहे 10 दिवसीय 72 समवशरण महामंडल विधान के समापन पर कलेक्टर संदीप जीआर शामिल हुए। मूलनायक भगवान अजितनाथ के दर्शन कर वह समवशरण विधान में शामिल होकर मुनि विनम्र सागर जी व ससंघ मुनिराजों से आशीर्वाद ग्रहण किया । छतरपुर जैन समाज कमेटी द्वारा साल, श्रीफल व आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की तस्वीर भेट कर कलेक्टर का सम्मान किया गया ।




इस दौरान जैन समाज के अध्यक्ष अरुण जैन, उपाध्यक्ष रीतेश जैन, अजय फट्टा, महामंत्री सुदेश जैन, सहमंत्री अजित जैन, जैन समाज के प्रवक्ता रीतेश जैन, प्रोफेसर सुमति प्रकाश जैन, पीयूष औलिया, राजेश बड़कुल, प्रदीप चौधरी, अरविंद बड़कुल, अरविंद जैन(दीपू), वरिष्ठ पत्रकार सनत जैन, मनीष जैन सहित समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे। छतरपुर के मेला ग्राउंड स्थित अजितनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की नवीन रजत वेदी प्रतिष्ठा और श्री की के विराजमान होने के अवसर पर पूज्य मुनि विनम्र सागर, मुनि श्री निस्वार्थ सागर,मुनि श्री निर्मद सागर, मुनि श्री निसर्ग सागर व मुनि श्री श्रमण सागर जी के मंगल सानिध्य व भोपाल से आए प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रम्हचारी अविनाश भैया जी के निर्देशन में 10 दिवसीय अर्हत 72 समवशरण महामण्डल विधान का भव्य आयोजन आयोजित किया गया था। आयोजन के 10वे दिन जैन श्रद्धालुओं ने भगवान अजितनाथ का महा मस्तिकाभिषेक किया। श्री जी के मस्तिकाभिषेक के बाद पूरे विधि विधान से विश्वशांति महायज्ञ किया गया। जिसमें विश्व शांति और कल्याण की भावना के साथ आहुतियां दी गई ।महायज्ञ के साथ ही 72 समवशरण महामण्डल विधान सम्पन्न हुआ। जंहा इस आयोजन को लेकर लोगो मे खासा उत्साह दिखाई दिया तो वही श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होकर खुद को धन्य समझ रहे है।