टाटा ग्रुप के इस शेयर में धाकड़ तेजी, तीन साल में 814% उछला, 28 ब्रोकरेज की राय- लगा लो पैसा, होगा मुनाफा

हाइलाइट्स
Tata Motors इस साल निफ्टी 50 की सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक है.
2023 में अब तक इस शेयर में करीब 44 की तेजी देखने को मिल चुकी है.
टाटा मोटर्स की कवरेज करने वाले 36 में 28 एनालिस्ट ने इस शेयर में खरीदारी की राय दी है.
नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) के शेयर कोरोना महामारी के बाद से ही रॉकेट बने हुए है. कोविड-19 के दौर में 63.60 रुपये के स्तर पर जा चुका यह ऑटो स्टॉक अब 585 रुपये तक पहुंच गया है. मंगलवार को इस शेयर ने अपना नया 52 वीक हाई बनाया और यह 585.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस ऑटो स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं. यही कारण है कि 36 में से 28 ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. तीन साल में इस शेयर में 814 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
कमर्शियल और पैसेंजर वाहन बनाने वाली Tata Motors इस साल निफ्टी 50 की सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक है. 2023 में अब तक इस शेयर में करीब 44 की तेजी देखने को मिल चुकी है. पिछले महीने ही ये कंपनी एक तिमाही के दौरान 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की आय कमाने वाली दूसरी प्राइवेट कंपनी बनी है. इसके पहले किसी एक तिमाही 1 लाख करोड़ रुपए कमाने वाली ये पहली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है.
28 एनालिस्ट ने दी खरीदरी की राय
CNBCTV 18 हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स की कवरेज करने वाले 36 में 28 एनालिस्ट ने इस शेयर में खरीदारी की राय दी है. जबकि, 3 एनालिस्ट ने इसे होल्ड करने और 5 ने बिक्री की राय दी है. ब्रोकरेज फर्म Nomura ने इस शेयर पर टारगेट को 508 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 610 करोड़ रुपए कर दिया है. जैफरीज ने भी टाटा मोटर्स को बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 665 रुपये बढ़ाकर 700 रुपये तक जा सकता है. इसी तरह आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 700 रुपये दिया है. इसी तरह गोल्मैन सैस ने भी इस शेयर का टार्गेट प्राइस 550 रुपये बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है.
मजबूत आउटलुक
गोल्डमैन सैसे का कहना है कि JLR कारोबार का आउटलुक कंपनी के पक्ष में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा घरेलू स्तर पर EV कारोबार की वजह से कारोबारी साल 2024 में मजबूत फाइनेंशियल की उम्मीद है. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च के वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारेख का कहना है कि स्टॉक ने अभी 580 रुपये से ऊपर ब्रेकआउट दिया है. यह आगे और भी उछल सकता है और नियर टर्म में 610 रुपये का स्तर छू सकता है. 558 रुपये के स्तर पर इस शेयर को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Stock market, Stock tips, Tata, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 16:17 IST
Source link