Fire broke out in a moving truck in Shivpuri | शिवपुरी में चलते ट्रक में भड़की आग: पुलिस ने ड्राइवर-हेल्पर को केबिन से निकाला, कोलकाता से अहमदाबाद जा रहा था ट्रक – Shivpuri News

शिवपुरी के अमोला थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक ट्रक में अचानक आग लग गई। कोलकाता से अहमदाबाद जा रहे ट्रक में मैग्नेट स्टोन भरा हुआ था। अमोला थाना प्रभारी राज सिंह चाहर और हाइवे चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने मौके पर पहुंचकर जलते हुए ट्रक से ड्राइवर और हे
.
ट्रक ड्राइवर एमडी नाजिर के अनुसार ट्रक (WB29B8027) के केबिन में अचानक आग भड़क गई, जिससे वह और उनका हेल्पर घबरा गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल करैरा और शिवपुरी की फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही ट्रक का केबिन और पिछला हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया था। डीजल टैंक में आग पहुंचने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अमोला पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
Source link