Mp News:शर्मनाक! बूढ़ी मां बचने के लिए भागती रही, बेटा करता रहा लाठियों के प्रहार – Mp News: Shameful! The Old Mother Kept Running To Escape, The Son Kept Hitting With Sticks

छतरपुर में मां को पीटने का मामला सामने आया है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छतरपुर जिले में मां को लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में बेरहमी से पिटाई के दृश्य हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। हालांकि मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डी गांव का है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अपनी बुजुर्ग मां को लाठियों से लगातार पीट रहा है। उसकी बूढ़ी मां लाठियों के प्रहार से अपने आप को बचाने के लिए भागती है और लाठियों के वार से गिर पड़ती है, तब भी उसके बेटे को रहम नहीं आता और वह फिर जमीन पर गिर चुकी अपनी मां पर बेरहमी से प्रहार करता है। इसके बाद कुछ लोग उसे पकड़कर ले जाते हैं। घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स द्वारा बनाया गया और उसके बाद यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी का कहना है कि गौरिहार थाने से सूचना ली गई है। मगर वहां कोई भी शिकायत इस मामले की प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन एक मां के साथ उसके बेटे द्वारा इस तरह से लाठियों से प्रहार करना उचित नहीं है। उनके द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि गांव में विवेचक भेजकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
Source link