श्री मतँगेश्वर सेवा समिति एवं क्लीन एंड ग्रीन खजुराहो मिशन के तत्वाधान मे खजुराहो मे लगातार 6 दिनों से जारी ध्यान योग शिविर

आध्यात्मिक पर्यटन की नगरी खजुराहो में 21 तारीख को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर जैन मंदिर में आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य परम पूज्य बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मरूपी महाराज के सानिध्य में ध्यान योग शिविर का आयोजन हुआ था जिसमें उनके द्वारा खजुराहो के प्रबुद्ध नागरिकों को योग और ध्यान की क्रियाओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया था योग गुरु पंडित सुधीर शर्मा के द्वारा इस ध्यान योग को गांव-गांव में पहचाने और लगातार एक माह तक इसको संचालित करने का संकल्प लिया आज लगातार पांच दिनों से ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन जैन मंदिर दूसरे दिन त्रिलोखर धाम तीसरे दिन चित्रगुप्त मंदिर चौथे दिन जगदंबा मंदिर प्रांगण मैं योगी बहादुर यादव के द्वारा बच्चों को योग सिखाया गया पांचवें एवं छठवें दिन मतंगेश्वर मंदिर प्रांगण में ध्यान योग शिविर का आयोजन योगी शर्मा के द्वारा करवाया श्री योगी जी ने बताया कि 10 दिनों तक केवल बच्चों को ध्यान योग सिखाया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य पांचवी और आठवीं में फेल हुए बच्चों को मोटिवेट करना है ताकि उनकी आत्म शक्ति योग और ध्यान से बढ़ सके और आने वाले समय में नित्य नई ऊंचाइयों को छू सकें। इस कार्यक्रम में ओशो प्रेमी संदीप सोनी, त्रिवेणी वर्मा, शिवानी गौतम, स्नेह लता मिश्रा आदि ने भी ध्यान योग का लाभ लिया |