अजब गजब

पैसे डबल करना नहीं है कोई बड़ी बात, इन स्कीम में लगाए पैसा, 5 साल में ही मिल जाएगा बंपर रिटर्न

हाइलाइट्स

निवेशक स्मॉकैप शेयरों में जमकर पैसा लगा रहे हैं.
फंड में निवेश 50% बढ़कर 3282 करोड़ रुपये हो गया है.
कुछ स्कीम ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया.

नई दिल्ली. म्युचुअल फंड बाजार में अगर आप किसी सही योजना में पैसा लगा देते हैं तो मोटा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है. अलग अलग सेगमेंट में नजर डालें तो स्मॉल कैप शेयरों का प्रदर्शन मिड और लॉर्जकैप की तुलना में बेहतर रहा है. मई में भले ही इक्विटी इनफ्लो 50 फीसदी घट गया है. लेकिन दूसरी ओर निवेशक स्मॉकैप शेयरों में जमकर पैसा लगा रहे हैं. मंथली बेसिस पर स्मॉलकैप फंड में निवेश 50 फीसदी बढ़कर 3282 करोड़ रुपये हो गया है.

फिलहाल स्मॉलकैप में जमकर खरीदारी के चलते इन स्कीम का ​शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म रिटर्न भी बेहतर हुआ है. बीते 5 साल में कुछ स्कीम ने निवेशकों का पैसा डबल या डबल से भी ज्यादा कर दिया. क्‍वांट, निप्‍पॉन इंडिया और ICICI प्रू स्मॉल कैप फंड एक ऐसा ही स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड प्लान है. यह स्मॉल कैल म्यूचुअल फंड अपनी स्थापना के बाद से अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आयकर विभाग का आ गया नोटिस, आधार-पैन लिंक न करने पर लगेगा 1000 का जुर्माना, इन लोगों को देना होगा ₹10000

बेहतरीन रिटर्न देने वाले स्‍मॉल कैप फंड्स
क्‍वांट स्‍मॉल कैप फंड ने पिछले 3 साल में 65.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में SIP रिटर्न 38.62 प्रतिशत रहा. जो इस कैटेगरी में सबसे अधिक है. निप्‍पोन इंडिया स्‍मॉल कैप फंड 49.90 फीसदी के रिटर्न के साथ दूसरे नंबर पर रहा. 5 साल में SIP रिटर्न 38.62 फीसदी सालाना रहा. तीसरे स्‍थान पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्‍मॉल कैप फंड रहा जिसने 47.56 फीसदी की रिटर्न जेनरेट किया है. 5 साल में SIP रिटर्न 31.26 फीसदी सालाना रहा.

निवेश करते समय रखें ध्यान
म्यूचुअल फंड में निवेश के जोखिम को कम करने के लिए, निवेशकों को फंड का चयन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. महत्वपूर्ण, अच्छी तरह से विविध इक्विटी फंड में निवेश करना बेहतर है जो कम जोखिम वाले म्यूचुअल फंड उत्पादों की श्रेणी में आते हैं. जोखिम को कम करने के लिए, निवेशक इक्विटी फंड से हाइब्रिड और बैलेंस्ड फंड में ट्रांसफर कर सकते हैं, जिसमें कम जोखिम वाला मार्जिन हो सकता है. स्टॉक, डेट और गोल्ड सहित विभिन्न एसेट क्लास में निवेश करने वाले फंड में निवेश करके जोखिम को एक हद तक कम किया जा सकता है.

Tags: Mutual fund, Mutual fund investors, Mutual funds, Returns of mutual fund SIPs


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!