‘पल दो पल का शायर’ जैसा तो नहीं ये VIDEO! धोनी को लेकर CSK के नए पोस्ट से माही फैंस हुए परेशान | Chennai Suepr Kings recent Post about MS Dhoni Worrying his Fans, Check the Video

Cricket
oi-Antriksh Singh
महेंद्र
सिंह
धोनी
(MS
Dhoni)
ने
आईपीएल
(IPL)
के
एक
और
सीजन
में
आने
के
लिए
अपने
फैंस
से
वादा
किया
है।
धोनी
ने
आईपीएल
2023
का
फाइनल
मुकाबला
जीतने
के
बाद
कहा
था
कि
वह
फैंस
के
लिए
गिफ्ट
के
तौर
पर
एक
और
सीजन
खेलना
चाहेंगे।
क्या
धोनी
अपना
यह
वादा
तोड़ने
जा
रहे
हैं?
चेन्नई
सुपर
किंग्स
(Chennai
Super
Kings)
फ्रेंचाइजी
ने
अपने
सोशल
मीडिया
अकाउंट
पर
धोनी
की
एक
ऐसी
वीडियो
पोस्ट
की
है,
जिसके
चलते
फैंस
चिंतित
हो
गए
हैं।

यह
वीडियो
धोनी
के
रिटायरमेंट
से
जोड़कर
देखी
जा
रही
है
क्योंकि
इसका
कंटेंट
कुछ
ऐसा
ही
है।
सीएसके
के
टि्वटर
हैंडल
पर
पोस्ट
इस
वीडियो
में
धोनी
को
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
की
सीढ़ियों
पर
ऊपर
चढ़ते
हुए
देखा
जा
सकता
है
और
बैकग्राउंड
में
एक
शानदार
म्यूजिक
बजता
है
जो
काफी
प्रेरणादायक
है।
इस
दौरान
धोनी
के
ऊपर
चढ़ने
का
सीन
बैकग्राउंड
में
चला
जाता
है
और
फोरग्राउंड
में
धोनी
की
विभिन्न
किस्म
की
फोटो
आने
लगती
है।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
इसके
लिए
जो
कैप्शन
और
इमोजी
पोस्ट
की
है
उसने
फैंस
को
और
भावुक
बनाया
है।
सीएसके
ने
कैप्शन
पर
लिखा
है-
ओह
कैप्टन,
माय
कैप्टन!
और
उसके
बाद
मुस्कान
के
साथ
आंखों
में
आंसू
वाली
एक
इमोजी
पोस्ट
की
है।
पोस्ट
देखकर
लगता
है
कि
धोनी
आईपीएल
से
भी
अपनी
विदाई
के
नजदीक
पहुंच
चुके
हैं।
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
आईपीएल
का
पिछला
सीजन
छोड़ते
हुए
कहा
था,
“काफी
कुछ
मेरी
बॉडी
के
ऊपर
निर्भर
करता
है।
अभी
मेरे
पास
छह-सात
महीने
तय
करने
के
लिए
हैं।
यह
मेरी
ओर
से
एक
गिफ्ट
की
तरह
होगा।
पर
यह
मेरे
लिए
आसान
नहीं
है,
लेकिन
यह
गिफ्ट
होगा।
जिस
तरह
से
उन्होंने
(फैंस)
मुझे
प्यार
दिया
है,
मुझे
लगता
है
मुझे
भी
उनके
लिए
कुछ
करने
की
जरूरत
है।”
हरभजन
सिंह
ने
चुनी
विंडीज
टूर
के
लिए
अपनी
T20I
टीम,
WTC
फाइनल
के
बड़े
खिलाड़ियों
को
नहीं
मिली
जगह
लेकिन
जैसे
कि
धोनी
ने
कहा
कि
ये
इतना
आसान
नहीं
होने
जा
रहा
है,
तो
देखना
होगा
कि
धोनी
अपनी
फिटनेस
संभाल
कर
रख
पाते
हैं
या
नहीं।
धोनी
ने
हाल
ही
में
अपने
घुटने
की
सर्जरी
कराई
है
जिसने
उन्हें
आईपीएल
के
पूरे
सीजन
में
परेशान
किया
था।
वीडियो
पर
कुछ
फैंस
के
रिएक्शन
आप
यहां
पर
देख
सकते
हैं।
इस
पोस्ट
से
किसी
को
भी
लगेगा
कि
यह
एक
प्रकार
का
हिंट
है
जहां
धोनी
अपने
रिटायरमेंट
की
घोषणा
जल्द
ही
करने
वाले
हैं।
We
are
not
ready
🥺🥺🥺🥺—
¶Ñøß!!!£➜®∆Ñ∆⁰⁷
(@NoBiiiiie_RANA)
June
13,
2023
कमेंट
में
फैंस
एमएस
धोनी
को
हमेशा
के
लिए
प्यार
दे
रहे
हैं
और
कहते
हैं
कि,
हम
जानते
हैं,
एक
दिन
यह
दिन
भी
आएगा
जब
धोनी
नहीं
खेलेंगे।
लेकिन
हमारा
दिल
इस
चीज
को
अभी
भी
स्वीकार
नहीं
करता
है।
I
knew
this
day
would
come
some
day.
He
cannot
play
forever,
..still
my
💔
It
will
take
time
to
accept
this.Love
you
MSD🫶
forever..—
AM🌏
(@Anshu_M0803)
June
14,
2023
फैंस
साफ
साफ
कहते
हैं
कि
हम
अभी
तैयार
नहीं
है।
😭💔
Is
he
leaving
us
?
No
Thala
Don’t
go
please.
Please
lead
CSK
💛🙏—
Suraj
Tiwari
Surya
(@Surajtiwarisur4)
June
13,
2023
तो
क्या
धोनी
अपने
दीवाने
फैंस
का
दिल
तोड़
देंगे
या
एक
और
सीजन
में
वे
गिफ्ट
देने
आ
रहे
हैं?
यह
भी
आने
वाले
समय
में
जल्द
ही
पता
चल
जाएगा।
धोनी
ने
जब
इंटरनेशनल
क्रिकेट
से
संन्यास
लिया
था
तब
भी
एक
वीडियो
शेयर
किया
था
जो
बैकग्राउंड
में
कह
रहा
था-
मैं
पल
दो
पल
का
शायर
हूं…
Recommended
Video

Dhoni
के
फैन
की
ऐसी
दीवानगी,
शादी
के
कार्ड
पर
छपवाई
MS
Dhoni
की
फोटी
|
वनइंडिया
हिंदी
#Shorts
English summary
Chennai Suepr Kings recent Post about MS Dhoni Worrying his Fans, Check the Video