मध्यप्रदेश

Raipur Gym Heart Attack Death Case | Bhanpuri Third Space Gym | जिम में वर्क-आउट करते 17 साल के लड़के की मौत: हार्ट अटैक से जान जाने का अंदेशा; बालाघाट से आया था रायपुर पढ़ने – Chhattisgarh News

सत्यम राहंगडाले की वर्क-आउट करने के दौरान मौत हो गई।

रायपुर के एक जिम में एक्सरसाइज करते हुए 17 साल के लड़के की मौत हो गई। लड़का बुधवार सुबह भनपुरी स्थित थर्ड स्पेस जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ लगा था। अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

.

जानकारी के मुताबिक, धन लक्ष्मी नगर निवासी सत्यम राहंगडाले (17) मूल रूप से मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आशंका है कि हार्ट अटैक के चलते सत्यम की मौत हुई है।

बेहोश होने के बाद एक जिम के साथी ने सत्यम को उठाया उसे कुछ लोगों ने CPR देने की भी कोशिश की।

कुछ ही दिन हुए थे जिम ज्वाइन किए

थाना प्रभारी ने शिव नारायण सिंह ने बताया कि सत्यम ने इस साल 10वीं की परीक्षा पास की थी। घर वालों ने बताया कि सत्यम को बॉडी बनाने का शौक था। इसलिए उसने जिम ज्वाइन किया था। हालांकि उसे जिम जाते कुछ ही दिन ही हुए थे।

जिम मालिक दीपक सिंह ने बताया कि, सत्यम ने जिम में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। वह कभी-कभी ही जिम आता था। कुछ देर एक्सरसाइज करने के बाद चला जाता था। उसका भाई रोज जिम करता है। इसलिए सत्यम के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं हैं। वह खुद से एक्सरसाइज करता था। वह ट्रेनर से भी कुछ नहीं पूछता था।

बेहोश होने के बाद जिम में मौजूद लोगों की आसपास भीड़ लग गई।

बेहोश होने के बाद जिम में मौजूद लोगों की आसपास भीड़ लग गई।

जिम में वर्क आउट करने वालों ने बताई घटना

जिम में वर्क-आउट करने वाले प्रभात ठाकुर ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7.45 बजे मैं जिम था। सत्यम अपने भाई के साथ आया। रोज की तरह सत्यम सबसे पहले मेरे सामने मौजूद ट्रेडमिल पर वर्क-आउट करने लगा। करीब 10 मिनट दौड़ने के बाद वह नीचे उतरा और आपस में बात कर रहे दो-तीन लड़कों के पास पहुंचा।

फिर अचानक गिर गया। तब जिम में एक्सरसाइज कर रहे एक दर्जन लोग दौड़कर आए। सत्यम पसीने से लथपथ था। उसे उठाकर पंखे के नीचे ले गए। उसके सिर और चेहरे पर ठंडा पानी छिड़कने लगे। पानी पिलाने की कोशिश की। तब उसके हाथ-पैर कांप रहे थे।

कोई रिस्पॉन्स नहीं करने पर उसे साथियों ने जिम से बाहर निकाला और बाइक पर बिठाकर अस्पताल रवाना हुए।

कोई रिस्पॉन्स नहीं करने पर उसे साथियों ने जिम से बाहर निकाला और बाइक पर बिठाकर अस्पताल रवाना हुए।

अस्पताल पहुंचने में करीब 1 घंटा लगा

प्रभात ठाकुर ने बताया कि सत्यम को कई आवाज लगाने के बाद उसने जवाब नहीं दिया, तो उसे नीचे लेकर आए। उसे बाइक पर बिठाकर अस्पताल ले जाने के लिए निकले। सत्यम का मौसेरा भाई साथ था। उसने कहा कि घर पर बताना होगा। तब बाइक मोड़कर सत्यम के घर धनलक्ष्मी नगर पहुंचे।

घर पर सत्यम की मां और छोटा भाई था। वे दोनों सत्यम की हालत देखकर दौड़कर आए। तुरंत सत्यम को कार में बैठाया और 5 किमी दूर देवेंद्र नगर स्थित अस्पताल के लिए रवाना हुए। रास्ते में सत्यम रिस्पांस नहीं कर रहा था। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर उसे इमरजेंसी में ले गए। आधा घंटे बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना था कि संभवतः हार्ट अटैक आया है। जिम में गिरने के बाद सत्यम को अस्पताल पहुंचने में करीब 1 घंटा लगा था।

सत्यम राहंगडाले 17 साल का था और जिम में ट्रेडमिल में दौडने के दौरान बेहोश हो गया था।

सत्यम राहंगडाले 17 साल का था और जिम में ट्रेडमिल में दौडने के दौरान बेहोश हो गया था।

ज्यादा कसरत करने से हार्ट रेट बढ़ता है

  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ मैन्युफैक्चरर लेबल पर दिखाए बिना सप्लिमेंट में स्टेरॉइड्स मिलाते हैं। ये नर्वस सिस्टम को अत्यधिक उत्तेजित करते हैं, जिससे बेचैनी-चक्कर के साथ दिल का दौरा पड़ सकता है।
  • सप्लिमेंट लेकर ज्यादा कसरत करने से BP, एड्रिनिलिन हार्मोन, हार्ट रेट बढ़ते हैं। कोरोनरी आर्टरी या केरोटिड आर्टरी का प्लाक फट जाता है।
  • कई सप्लिमेंट में जहरीला केमिकल मर्करी, पेस्टिसाइड्स, आर्सेनिक, एफिड्रा हर्ब, लेड, हैवी मैटल होते हैं, जो दिल को कमजोर करते हैं।
  • व्यक्ति को अपने वजन के हर किग्रा. पर 2 ग्राम तक प्रोटीन लेना चाहिए। सप्लिमेंट ज्यादा लेने से किडनी-लीवर को नुकसान होता है।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!