गायक नितेन्द्र मिश्रा ने बिखेरा सीपीएल के मंच पर मखमली आवाज का जादू, गीतों से बांधा समा
Balvir Singh Bundela

छतरपुर। सीपीएल के मंच पर नितेंद्र मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज से मंच से दर्शकों मैं उत्साह अर्जित कर दिया कड़कड़ाती ठंड में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ जगह-जगह देशभक्तिपूर्ण आयोजन हुए। इसी सिलसिले में नितेन्द्र मिश्रा ने मंच पर आकर रंगारंग गाने गाकर सभी को अपनी और आकर्षित करने का काम किया और एक से बढ़कर एक गीतों को पेश कर समां बांध दिया। उन्होंने मंच पर आकर सबसे पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया को इस आयोजन को लेकर शुभकामनाएं दी और इसके बाद उन्होंने गाने से ओत प्रोत गीत गाकर उपस्थित सभी लोगो को रोमांचित कर दिया। मौला मेरे ले ले मेरी जान जैसे गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति को सुनकर दर्शक अपने आप को गुनगुनाने से नहीं रोक सके। इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में लोग पंडित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम पहुंचे।

दैनिक भास्कर सिटी रिपोर्टर का सीपीएल के मंच पर काटा गया केक
पंडित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में चल रहे रोमांचक मुकाबलों में कल देर शाम दैनिक भास्कर के सिटी रिपोर्टर सत्यम सिंह का सीपीएल के मंच पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया इस मौके पर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी इस बीच शहर के तमाम पत्रकार बंधुओं ने सत्यम सिंह फूल मालाएं पहनाकर एवं केक खिलाकर उनको बधाई दी इस दौरान श्रीमती अर्चना सिंह,उपेंद्र प्रताप सिंह,रणवीर पटेरिया,डॉ राहुल परमार,विनय पटेरिया,सुरेंद्र, गौरव गोस्वामी,, रवि त्रिपाठी,रज्जन परमार, विक्की यादव,आशीष पाठक, अश्वनी मिश्रा,काली,नितिन मिश्रा, महेंद्र शर्मा,सुरेंद्र साहू,जितेंद्र घोष, मुन्ना घोष,रॉकी परिहार,राजा भदोरिया,जितेंद्र सिंह,अप्पू राजा, सोनी,अनिमेष द्विवेदी,हरिओम त्रिपाठी,कौशलेंद्र सिंह सहित दर्शक मौजूद रहे।