SRH vs PBSK: हैदराबाद की घातक गेंदबाजी के सामने अकेले योद्धा की तरह लड़े शिखर धवन | IPL 2023 SRH vs PBKS in Hindi: Shikhar Dhawan heroic knock gives Punjab Kings some respectable total

SRH vs PBKS in Hindi: आईपीएल में आज के मैच में पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन वन मैन आर्मी साबित हुए जिन्होंने जबरदस्त अर्धशतकीय साझेदारी बनाकर अपनी टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

PBKS
vs
SRH
in
Hindi:
आईपीएल
2023
के
14वें
मैच
में
राजीव
गांधी
इंटरनेशनल
स्टेडियम
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
और
पंजाब
के
बीच
मुकाबला
चल
रहा
है
जहां
मेजबान
टीम
पूरी
तरह
से
पंजाब
पर
हावी
दिखाई
दे
रही
थी
लेकिन
धवन
ने
अकेले
योद्धा
की
तरह
लड़कर
नाबाद
99
रन
बनाए।
शिखर
धवन
वन
मैन
आर्मी:
धवन
की
बदौलत
9
विकेट
पर
88
रन
बनाकर
जूझ
रही
पंजाब
की
टीम
20
ओवर
में
143
रनों
का
सम्मानजनक
स्कोर
बना
पाई।
इस
मैच
में
सनराइजर्स
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
जो
बिल्कुल
सटीक
साबित
हुआ
क्योंकि
शिखर
धवन
को
छोड़कर
कोई
भी
बल्लेबाज
टिकने
का
जज्बा
ही
नहीं
दिखा
सका।
इस
पिच
पर
स्पिनरों
और
तेज
गेंदबाज
दोनों
ने
पंजाब
किंग्स
को
आतंकित
किया।
पिछले
मैच
में
प्रभावित
करने
वाले
ओपनर
प्रभसिमरन
सिंह
इस
बार
खाता
भी
नहीं
खोल
पाए
और
उनको
अनुभवी
भुवनेश्वर
कुमार
ने
गोल्डन
टक
पर
एलबीडब्ल्यू
करके
हैदराबाद
के
लिए
विकेट
की
शुरुआत
की।
इसके
बाद
मैथ्यू
शॉर्ट
को
मार्को
जेनसन
ने
एलबीडब्ल्यू
आउट
किया
और
अपने
अगले
ओवर
में
जितेश
शर्मा
को
भी
4
रन
पर
आउट
कर
दिया।
नंबर
5
पर
बैटिंग
के
लिए
सैम
करन
ने
आते
ही
कुछ
अच्छे
शॉट्स
खेले।
जब
लगा
कि
धवन
और
करन
मिलकर
पंजाब
किंग्स
की
पारी
को
आगे
बढ़ाएंगे
तो
मयंक
मारकंडे
ने
भुवनेश्वर
कुमार
के
हाथों
सैम
की
15
गेंदों
पर
22
रनों
की
पारी
का
अंत
कर
दिया।
सैम
करन
ने
आउट
होने
से
पहले
3
चौके
और
1
छक्का
लगाया।
Recommended
Video

IPL
2023:
Vijay
Shankar
ने
KKR
के
खिलाफ
खेली
तूफानी
पारी,
ठोका
इतना
तेज
पचासा
|
वनइंडिया
हिंदी
100
के
अंदर
ही
सिमट
रही
थी
पंजाब-
इसके
बाद
विकेटों
का
पतझड़
शुरू
हुआ
और
पंजाब
किंग्स
की
टीम
100
रनों
के
अंदर
ही
सिमटने
की
ओर
बढ़
गई।
जिम्बाब्वे
के
स्टार
सिकंदर
रजा
एक
बार
फिर
से
फ्लॉप
हुए
और
उमरान
मलिक
की
गेंद
पर
मयंक
अग्रवाल
के
हाथों
लपके
गए।
उन्होंने
5
रन
बनाए।
इसके
बाद
शाहरुख
खान
को
भी
मयंक
मारकंडे
ने
चलता
कर
दिया
तो
वही
हरप्रीत
बरार
भी
1
रन
पर
बोल्ड
हो
गए।
फिर
मारकंडे
ने
राहुल
चाहर
और
नाथन
एलिस
को
खाता
भी
नहीं
खोलने
दिया।
दूसरी
ओर
शिखर
धवन
क्रीज
पर
लगातार
टिके
हुए
थे
और
रन
भी
बना
रहे
थे।
उन्होंने
पिछले
मैच
में
खेली
गई
बड़ी
पारी
को
ही
आगे
बढ़ाया
और
एक
बेहतरीन
अर्धशतकीय
पारी
खेली।
उनको
अंत
में
किसी
बल्लेबाज
का
साथ
नहीं
मिला।
यहां
से
धवन
ने
मैच
पलटा-
अंतिम
विकेट
गिरने
के
बाद
धवन
ने
बहुत
ही
समझदारी
भरा
तूफानी
अंदाज
दिखाया।
उन्होंने
इस
पारी
में
अपना
पूरा
अनुभव
और
हुनर
उड़ेल
दिया
और
देखते
ही
देखते
वे
90
पर
पहुंच
गए।
इस
दौरान
मोहित
राठी
ने
केवल
1
ही
गेंद
खेली
थी
जबकि
धवन
के
साथ
उनकी
48
रनों
की
साझेदारी
हो
गई
थी।
धवन
अपना
शतक
पूरा
नहीं
कर
पाए
क्योंकि
अंतिम
ओवर
में
नटराजन
अपनी
पुरानी
यॉर्कर
गेंदबाजी
पर
फिर
से
वापस
आ
गए।
धवन
ने
शॉट्स
लगाए
लेकिन
बाउंड्री
नही
मिली।
वे
सिंगल
नहीं
ले
सकते
थे
लेकिन
अंतिम
गेंद
पर
छक्का
लगाकर
99
पर
पारी
को
समाप्त
किया।
अंतिम
विकेट
लिए
55
रनों
की
साझेदारी-
धवन
ने
66
गेंदों
पर
ये
पारी
खेली।
अंतिम
ओवर
में
इस
तरह
से
8
रन
बने
और
88
रनों
पर
9
विकेट
गंवाने
वाली
पंजाब
की
टीम
का
स्कोर
20
ओवर
में
143
रन
था।
अंतिम
विकेट
के
लिए
55
रनों
की
साझेदारी
हुई
जिसमें
मोहित
ने
केवल
1
ही
रन
बनाया।
गेंदबाजी
में
मयंक
मारकंडे
ने
चार
और
उमरान
ने
दो
विकेट
लिए।
English summary
IPL 2023 SRH vs PBKS in Hindi: Shikhar Dhawan heroic knock gives Punjab Kings some respectable total
Source link