WTC Final Day 4: उमेश यादव ने दिलाई भारत को परफेक्ट शुरुआत, ऐसे लिया लाबुशेन का विकेट- VIDEO | WTC Final Day 4: Umesh Yadav gave India a perfect start, this is how he out Marnus Labuschagne – VIDEO

WTC Final 2023 in Hindi: उमेश यादव ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के चौथे दिन शानदार शुरुआत दिलाई, जिसकी दरकार थी। उमेश यादव के इस विकेट का वीडियो आप यहां पर देख सकते हैं
Cricket
oi-Antriksh Singh
WTC
Final
2023
Day
4:
टीम
इंडिया
के
लिए
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
का
चौथा
दिन
बहुत
ही
महत्वपूर्ण
है।
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
ने
तीसरे
दिन
296
रनों
की
बढ़त
बना
ली
थी
और
टीम
इंडिया
अब
वापसी
की
ओर
देख
रही
है।
भारत
को
अगर
कंगारुओं
को
किसी
भी
तरह
से
बैकफुट
पर
आना
है
तो
उन्हें
चौथे
दिन
के
शुरुआती
1-2
सेशन
के
अंदर
ऑस्ट्रेलिया
को
आउट
करना
होगा।
उमेश
यादव
ने
कुछ
ऐसी
ही
शुरुआत
देते
हुए
लाबुशेन
का
विकेट
झटका
दिया
जो
तीसरे
दिन
41
रन
बनाकर
नाबाद
थे।

लाबुशेन
बड़े
स्कोर
की
ओर
बढ़ते
दिखाई
दे
रहे
थे,
लेकिन
उमेश
यादव
की
शानदार
गेंदबाजी
के
चलते
उन्हें
पवेलियन
लौटना
पड़ा।
ये
गेंद
टप्पा
खाने
के
बाद
ऊंची
उठी
और
इस
उछाल
ने
स्टीव
स्मिथ
के
‘क्लोन’
को
पवेलियन
भेजने
का
काम
किया।
मार्नस
इस
गेंद
पर
अपने
पैर
को
चला
भी
नहीं
पाए
और
उनके
बल्ले
से
एक
ऐज
निकला,
जो
पहली
स्लिप
में
खड़े
चेतेश्वर
पुजारा
के
पास
चला
गया।
पुजारा
ने
भी
अपना
काम
करते
हुए
बढ़िया
कैच
लिया।
आप
इस
वीडियो
को
यहां
देख
सकते
हैं।
हालांकि
कंगारू
आसानी
से
आसानी
से
बैकफुट
पर
नहीं
आने
वाले
थे,
क्योंकि
टॉप
के
बल्लेबाज
नहीं
होने
के
बावजूद
कैमरन
ग्रीन
और
एलेक्स
कैरी
भी
अहम
पारी
खेलते
हुए
दिखाई
दिए,
लेकिन
रवींद्र
जडेजा
ने
ओवर
द
विकेट
आकर
जबरदस्त
टर्न
से
ग्रीन
की
गिल्लियां
बिखेर
दी।
इस
तरह
से
भारत
पहले
सेशन
में
दो
विकेट
निकाल
चुका
है
और
जडेजा
मैच
बदलने
वाले
गेंदबाज
नजर
आ
रहे
हैं।
खबर
लिखे
जाने
तक
ऑस्ट्रेलिया
ने
64
ओवर
में
6
विकेट
के
नुकसान
पर
177
रन
बना
लिए
हैं।
एलेक्स
कैरी
यहां
बहुत
अहम
पारी
खेल
रहे
है,
पर
उनके
सामने
जडेजा
के
टर्न
का
सामना
करने
की
चुनौती
है।
फिलहाल
कंगारू
कीपर
32
और
मिशेल
स्टार्क
0
पर
खेल
रहे
थे।
Recommended
Video

WTC
Final
2023:
India
के
लिए
किस
खिलाड़ी
के
नाम
टेस्ट
में
सबसे
तेज
अर्धशतक
|
वनइंडिया
हिंदी
#Shorts
English summary
WTC Final Day 4: Umesh Yadav gave India a perfect start, this is how he out Marnus Labuschagne – VIDEO