देश/विदेश

गुलाम नबी आजाद ने फिर की PM मोदी की तारीफ, G23 और भाजपा की नजदीकी के आरोपों को नकारा

नई दिल्ली. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने हमेशा मेरी आलोचनाओं को सहजता से स्वीकार किया. समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘मुझे पीएम मोदी को श्रेय देना चाहिए. मैंने उनके साथ जो किया, उसके लिए वो हमेशा मेरे लिए उदार ही बने रहे. विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा चाहे वह धारा 370 हो या सीएए या हिजाब. मैंने कुछ विधेयकों को पूरी तरह से विफल कर दिया, लेकिन मुझे उन्हें इसका श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने एक राजनेता की तरह व्यवहार किया, उसका बदला नहीं लिया.’

गुलाम नबी ने उनके और जी23 के साथ भाजपा के करीबी रिश्ते होने के आरोपों पर भी अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘ऐसा कहना मूर्खता है. अगर मैं जी23 समूह बीजेपी का प्रवक्ता था, तो उनके सदस्यों को कांग्रेस ने सांसद क्यों बनाया? उनके लोगों को सांसद, महासचिव और पदाधिकारी क्यों बनाया है? मैं अकेला हूं जिसने कांग्रेस से अलग होकर पार्टी बनाई है. बाकी लोग अभी वहीं हैं. यह दुर्भावनापूर्ण, अपरिपक्व और बचकाना आरोप है.’

Tags: Ghulam nabi azad, Narendra modi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!