MPPSC: अमरमऊ का बेटा संदीप जैन जीएसटी कमिश्नर बना

एमपी पीएससी का रिजल्ट सागर जिले के शाहगढ़ तहसील अंतर्गत अमरमऊ गांव में खुशियों की सौगात लेकर आया। संदीप कुमार जैन ने पीएससी चयनित होने पर उन्होंने जिले का मान बढ़ाया है। संदीप जैन को जीएसटी कमिश्नर के पद पर चयनित किया गया है। उनके पिता सूरज का निधन हो गया था मां श्रीमती माया जैन एक कुशल ग्रहणी है, इसके अलावा बड़ा भाई और एक छोटी बहिन है जिसे 12वीं मेरिट सूची में शामिल होने पर मुख्यमंत्री से लेपटॉप मिल रहा है।
सागर जिले के शाहगढ़ क्षेत्र के अमरमऊ गांव के पूर्व सरपंच हुकम चंद जैन के भतीजे संदीप जैन ने प्राथमिक शिक्षा स्थानीय सरस्वती ज्ञान मंदिर में प्राप्त की और लघु सम्मेद शिखर द्रोणगिरि स्थित सिद्धायतन में दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद मैं 11वीं और 12वीं में पढ़ने के लिए जयपुर के जैन संस्थान में पढ़ाई की। इसके बाद अपनी मां श्रीमती माया जैन से प्रेरणा लेकर इंदौर में सिविल सेवा के लिए तैयारी करने लगे।संदीप ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता बड़े भाई और परिवार को दिया है।
इस उपलब्धि पर आईएएस सुरेश जैन भोपाल, भारतीय जैन संघठन के सम्भागीय अध्यक्ष सहित अनेक संस्थाओं जुडे राजेश रागी वरिष्ठ पत्रकार सहित अनेक जनप्रतिनिधिव समाजसेवियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।