22 स्थानों पर डोनेट कर रहे लोग, कलेक्टर दिनेश जैन ने भी खून दिया | People donating at 22 places, collector Dinesh Jain also donated blood

शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले
जिले में मंगलवार को 22 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में जिले के नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया जा रहा है। शिविर में सामाजिक, धार्मिक एवं शासकीय सेवकों के संगठनों, आमजनों, शासकीय सेवकों सहित युवाओं ने स्वप्रेरणा से रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं।
कलेक्टर जैन ने लोगों से अपील की थी कि वे रक्तदान कर जरुरतमंदों के जीवन बचाने में योगदान दे। आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रक्तदान होगा। पिछले वर्ष शहीद दिवस पर जिले में 2887 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था।
कलेक्टर ने भी किया ब्लड डोनेट
जिला अस्पताल में कलेक्टर दिनेश जैन ने भी ब्लड डोनेट किया। पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में भी बड़ी संख्या में महाविद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा रक्तदान किया जा रहा है। रक्तदान कार्यक्रम में कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डाबर, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसौदिया, भाजपा नेता अंबाराम कराड़ा, पूर्व विधायक अरुण भिमावद, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, विपुल कसेरा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Source link