45 मिनट की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को क्रेन और JCB से निकाला | After 45 minutes of effort, people trapped in the car were pulled out by crane and JCB

रायसेन17 मिनट पहले
रायसेन में भीषण हादसा हो गया एक कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार पूरी तरह से चपटी हो गई जिसमें कार में सवार 2 लोग भी कार में ही फंसे रहे। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत की गई लेकिन वह बाहर नहीं निकले। उसके बाद मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस द्वारा क्रेन और जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कार सवारों ने रायसेन से पहले दारू खरीदी थी और कार सवार नशे की हालत में था। ट्रक चालक द्वारा काफी दूर से ही कार को बचाने के लिए ब्रेक लगाए थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को 5:30 शहर के गोपालपुर सदालतपुर बायपास 146 कटनी से उज्जैन जा रही इको कार क्रमांक एमपी 21 CA 9056 व ट्रक क्रमांक पीबी 13 एक्स 9501के भिंड़त हो गई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार में सवार मनोज झारी पिता अम्बाराम उम्र 27 जिला उज्जैन निवासी की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि जीतेंद्र बागवान पिता सुखराम गंभीर रूप से घायल हो गया। वही टक्कर के बाद कार पूरी तरीके से चपटी हो गई।जिसमें ड्राइवर मनोज झारी 50 मिनट तक फंसा रहा।
वही पहले स्थानीय लोगों द्वारा कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की गई पर कार पूरी तरह दबी होने के कारण कार में फंसे लोग नहीं निकल पाए मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू सहित पुलिस बल द्वारा भी काफी मशक्कत की गई उसके बाद उनके द्वारा पहले क्रेन मशीन बुलवाई पर उसके बाद भी शव को नहीं निकाला जा सका फिर जेसीबी मशीन और क्रेन मशीन की मदद से थाना प्रभारी सहित स्थानीय लोगों द्वारा कार में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाहर निकाला गया।

टीआई ने मृतक को निकाला
इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे वही कार दबने से ड्राइवर भी कार में ही फस गया था जिसे काफी मशक्कत के बाद भी नहीं निकाला जा सका फिर जेसीबी मशीन से थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू द्वारा स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से खुद अपने हाथों से उसे बाहर निकाला बताया जा रहा है कार सवार नशे की हालत में थे और उनकी कार में बीयर की बोतल भी मिली है।

घायल को देखने जिला अस्पताल पहुंचे एएसपी
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इस हादसे में घायल जीतेंद्र का हालचाल जाना। वही उससे घटना की जानकारी मिली।




Source link