मध्यप्रदेश

Acharya Balkrishna held a meeting with officers in Indore | इंदौर में आचार्य बालकृष्ण ने अफसरों के साथ की बैठक: पतंजलि मऊगंज के साथ आईटी और एग्रीकल्चर सेक्टर में कर सकता है निवेश – Bhopal News


इंदौर में पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सचिव आचार्य बालकृष्ण ने एमपीआईडीसी के अफसरों के साथ बैठक की।

पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सचिव आचार्य बालकृष्ण ने मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के घुरेहटा में उद्योग स्थापित करने के फैसले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी निवेश के संकेत दिए हैं। उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मध्

.

मोहन यादव सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान आचार्य बालकृष्ण को 175 हेक्टेयर (400 एकड़) जमीन आवंटित करने का पत्र 24 फरवरी को सौंप दिया था। इसी क्रम में वे आज इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने एमपीआईडीसी (मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के अधिकारियों के साथ बैठक की।

आचार्य बालकृष्ण को मिला मानद उपाधि सम्मान

आचार्य बालकृष्ण के मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आयुर्वेद में सिकल सेल उपचार और अनुसंधान प्रयासों में पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। यह विचार-विमर्श राज्यपाल पटेल और पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के संस्थापक सचिव आचार्य बालकृष्ण के बीच महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन के दीक्षांत समारोह के अवसर पर हुआ।

राज्यपाल ने आचार्य बालकृष्ण को राष्ट्रीय सिकल सेल मिशन के तहत किए जा रहे उपचार और पुनर्वास प्रयासों की जानकारी भी दी। उल्लेखनीय है कि महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन ने आचार्य बालकृष्ण को मानद उपाधि से सम्मानित किया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!