WTC Final: ट्रेविस हेड का तूफानी अर्धशतक, दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों को धोया | WTC Final Travis Head hits half century australia scored 170 runs after 2nd session

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए ट्रेविस हेड ने तेजी से रन बनाये। वह अपने इसी अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं।
Cricket
oi-Naveen Sharma

WTC
Final:
भारत
के
खिलाफ
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
चायकाल
तक
3
विकेट
पर
170
रनों
का
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।स्टीव
स्मिथ
और
ट्रेविस
हेड
के
बीच
एक
भागीदारी
हुई।
दूसरा
सेशन
समाप्त
होने
तक
स्मिथ
33
और
ट्रेविस
हेड
60
रन
बनाकर
क्रीज
पर
थे।
लंच
के
बाद
जब
खेल
एक
बार
फिर
से
शुरू
हुआ,
तो
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
को
एक
बड़ा
झटका
लगा।
उनके
धाकड़
बल्लेबाज
मार्नस
लाबुशेन
26
रन
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
चलते
बने।
लाबुशेन
को
मोहम्मद
शमी
ने
क्लीन
बोल्ड
करते
हुए
वापस
पवेलियन
की
राह
दिखा
दी।
इस
समय
कुल
स्कोर
76
रन
था।
तीसरा
विकेट
गिरने
के
बाद
स्टीव
स्मिथ
और
ट्रेविस
हेड
ने
मोर्चा
संभाला।
हेड
बाद
में
आए
लेकिन
तेजी
से
बल्लेबाजी
की।
उनका
स्वभाव
ही
तेज
बल्लेबाज
का
है।
दोनों
ने
मिलकर
चौथे
विकेट
के
लिए
देखते
ही
देखते
पचास
रनों
की
भागीदारी
कर
डाली।
WTC
Final:
केएस
भरत
ने
गोता
लगातार
पकड़ा
वॉर्नर
का
कैच,
दिलाई
धोनी
की
याद,
देखें
वीडियो
चायकाल
के
समय
तक
ऑस्ट्रेलिया
ने
3
विकेट
पर
170
रनों
का
स्कोर
हासिल
कर
लिया
था।
ट्रेविस
हेड
इस
समय
75
गेंदों
में
60
रन
बनाकर
क्रीज
पर
थे।
हेड
ने
10
शानदार
चौके
जड़े।
उनके
साथ
स्टीव
स्मिथ
खड़े
थे।
वह
अपने
अंदाज
में
खेलते
हुए
33
के
निजी
स्कोर
पर
नाबाद
थे।
दूसरे
सेशन
में
टीम
इंडिया
को
एक
विकेट
मिल
गया
लेकिन
उसके
बाद
लगभग
दो
घंटे
तक
इंतजार
ही
करना
पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया
ने
इस
सेशन
में
तूफानी
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
करते
हुए
97
रन
बनाये।
इस
तरह
टीम
इंडिया
के
गेंदबाजों
की
इस
सेशन
में
जमकर
धुनाई
हुई
और
इसका
क्रेडिट
ट्रेविस
हेड
को
जाता
है।
English summary
WTC Final Travis Head hits half century australia scored 170 runs after 2nd session
Source link