Ganeshotsav will start from 7 September | 7 सितंबर से शुरू होगा गणेशोत्सव: पांच से लेकर 14 फीट की प्रतिमाएं को रूप दे रहे लोकल और बंगाल के कलाकार – Raisen News

7 सितंबर से गणेशोत्सव को लेकर झांकी समिति तैयारी में लगी है, इधर मूर्तिकार भी झांकी समितियों की डिमांड पर आकर्षक प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं। पहले पीओपी की प्रतिमाएं बनाई जाती थी। हालांकि, अब मिट्टी और केमिकल रहित रंगों से प्रतिमाएं बनाई जा रही
.
आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर बनाई जा रही प्रतिमाएं
शहर में आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमाएं बनाई जा रही है इसमें गंज बाजार, दशहरा मैदान, पाटन देव, पर बंगाल सहित लोकल के मूर्ति कलाकारों द्वारा प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पाटनदेव और दशहरे मैदान में 5 फीट से लेकर 14 फीट तक की गणेश प्रतिमाएं अलग-अलग रूपों में बनाई जा रही है। इस बार अयोध्या की तर्ज पर भगवान श्री राम की प्रतिमा को भी रूप दिया जा रहा है।
मूर्तिकार लखन चक्रवर्ती ने बताया कि दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई के चलते प्रतिमाओं के भी रेट इस बार बड़े हुए हैं। शासन से कई बार प्रजापति समाज द्वारा मिट्टी उपलब्ध कराने की मांग की जा चुकी है। शासन की ओर से अभी तक मिट्टी उपलब्ध नहीं कराई जाती है। जिसके चलते प्रतिमाओं को बनाने के लिए खेत-खलियानों से मिट्टी को लाना पड़ता है।
60 से ज्यादा स्थानों पर होगी गणेश की प्रतिमा की स्थापना
रायसेन जिला मुख्यालय पर 60 और जिले में 500 से अधिक स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। झांकी समितियां द्वारा तैयारी की जा रही है। पंडालों को भी तैयार जा रहा है। गणेश उत्सव पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाने के लिए लोग घरों में भी तैयारी के साथ बाजार में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।
शहर के महामाई चौक रामलीला मैदान तालाब मोहल्ला पाटन देव हनुमान मंदिर गंज बाजार कृषि उपज मंडी के सामने सांची रोड सहित अनेकों स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी।
गणेशोत्सव से जुड़ी तस्वीरें यहां देखिए…

Source link