देश/विदेश

India china relations not be normal until issues from faceoff resolved jaishankar

हैदराबाद. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने रविवार को कहा कि चीन के साथ संबंध तब तक सामान्य नहीं होंगे जब तक कि कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown) की शुरुआत में हुई आमने-सामने की समस्या का समाधान नहीं हो जाता. विदेश मंत्री ने रविवार को हैदराबाद में ‘भारत की जी20 प्रेसीडेंसी’ पर फोरम फॉर नेशनलिस्ट थिंकर्स, हैदराबाद चैप्टर टॉक को संबोधित करते हुए कहा, चीन के साथ संबंध तब तक नहीं सुधरेंगे जब तक कोविड लॉकडाउन के समय चीन के साथ शुरू हुए टकराव का हल नहीं हो जाता है. गौरतलब है कि 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान भारत और चीन गलवान में आमने-सामने आ गए थे.

विदेश मंत्री ने कहा कि आज दुनिया उस बदलाव को नोटिस कर रही है जिसके जरिए भारत अपने मुद्दों का समाधान करता है. 2020 में हुई वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ हुए मुद्दों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह तब हुआ था जब हमारा लॉकडाउन शुरू ही हुआ था.

ये भी पढ़ें- बोरी भर नोटों से मिलता था सामान, सरकार को छापना पड़ा 1 अरब डॉलर का नोट, इस देश जैसा होगा पाकिस्तान का हाल?

उन्होंने कहा, “हम पूरी तरह से कोविड चुनौती का सामना कर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी शोर शराबे के जो किया, उसकी सराहना करें. उन्होंने कोविड के बीच बहुत कठिन परिस्थितियों में इस बड़ी ऊंचाई पर बलों को तैनात किया और फिर इस चुनौती का सामना किया.”

मुद्दे का समाधान होने के बाद ही चीन संग सामान्य होंगे संबंध
विदेश मंत्री ने आश्वासन देते हुए आगे कहा, ‘मैं आपको बता सकता हूं कि पूरी दुनिया ने इस पर ध्यान दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि तब से हम मजबूती से खड़े हैं. हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता, हमारे संबंध चीन के साथ सामान्य नहीं होंगे.”

कुछ इसी तरह की घटनाओं को याद करते हुए जयशंकर ने कहा, “हम पहले इतने प्रभावी और दृढ़निश्चयी नहीं थे, हमारे पास ऐसे अवसर थे जब हमने उन्हें बिना तैयारी के भेजा था. लेकिन अब जिसे भी भेजा जाता है वह पूरी तरह से सुसज्जित और समर्थित है.”

जयशंकर ने कहा, दुनिया यह भी देख रही है कि भारत आतंकवाद के मुद्दे से कैसे निपट रहा है. उन्होंने कहा, ”आतंकवाद ने हमें लंबे समय से परेशान किया है. 26/11 में हमने कैसी प्रतिक्रिया दी और उरी और बालाकोट में हमने कैसी प्रतिक्रिया दी इसे सभी ने देखा है.

Tags: EAM S Jaishankar, Galwan Valley Clash, India china


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!