स्पोर्ट्स/फिल्मी

डेविड वॉर्नर ने साधा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निशाना, लीडरशिप बैन मामले पर जमकर बरसे | David Warner slams Cricket Australia on leadership ban issue

David Warner ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि लीडरशिप बैन हटाने की प्रक्रिया सही तरीके से हैंडल नहीं हुई।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
David Warner


David
Warner
on
Leadership
ban
:
दक्षिण
अफ्रीका
के
खिलाफ
केपटाउन
टेस्ट
मैच
में
हुए
बॉल
टेम्परिंग
मामले
के
बाद
ऑस्ट्रेलिया
की
लीडरशिप
में
बड़ा
बदलाव
किया
गया
था।
उस
समय
के
कप्तान
स्टीव
स्मिथ
और
उपकप्तान
डेविड
वॉर्नर
को
हटाकर
बैन
लगा
दिया
गया
था।
इसके
बाद
स्मिथ
को
कप्तानी
करने
का
मौका
मिला
लेकिन
वॉर्नर
के
ऊपर
बैन
जारी
रहा।

इसके
बाद
पिछले
साल
डेविड
वॉर्नर
ने
बैन
के
खिलाफ
पुनर्विचार
करने
के
लिए
अर्जी
डाली
थी।
क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया
ने
कहा
कि
उनके
ऊपर
लगाये
चार्ज
मानने
के
बाद
रिव्यू
करने
के
बारे
में
यह
नहीं
कहना
चाहिए।
वॉर्नर
के
साथ
तीन
सदस्यीय
पैनल
की
सुनवाई
प्राइवेट
जगह
कराने
का
निर्णय
हुआ,
वॉर्नर
को
सही
नहीं
लगा
और
उन्होंने
एप्लीकेशन
वापस
ले
ली।

सिडनी
मॉर्निंग
हेराल्ड
से
बातचीत
करते
हुए
वॉर्नर
ने
कहा
कि
यह
हास्यास्पद
था।
मैं
मामले
को
तूल
नहीं
देना
चाहता
था
लेकिन
वे
इसे
खींचने
में
लगे
थे।
कोई
जवाबदेह
होकर
फैसला
नहीं
लेना
चाहता
था।
वॉर्नर
ने
यहाँ
तक
कह
दिया
कि
आपके
एडमिनिस्ट्रेशन
में
लीडरशिप
की
कमी
है।

SL vs AFG: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को घर में घुसकर मारा, पहले ODI में बुरी तरह हरायाSL
vs
AFG:
अफगानिस्तान
ने
श्रीलंका
को
घर
में
घुसकर
मारा,
पहले
ODI
में
बुरी
तरह
हराया

वॉर्नर
ने
यह
भी
कहा
कि
इस
मामले
को
आराम
से
निपटाया
जा
सकता
था।
मैं
एक
टेस्ट
के
दौरान
वकीलों
से
बात
कर
रहा
था।
ऐसा
नहीं
होना
चाहिए
था।
इस
तरह
की
चीजें
होने
से
मुझे
अनादर
महसूस
हुआ।
मैं
अपने
गेम
की
तरफ
बिलकुल
भी
ध्यान
नहीं
दे
पा
रहा
था।

गौरतलब
है
कि
उस
समय
ऑस्ट्रेलिया
दौरे
पर
वेस्टइंडीज
की
टीम
थी।
उसके
बाद
दिसम्बर
में
दक्षिण
अफ़्रीकी
टीम
भी
ऑस्ट्रेलिया
में
खेलने
के
लिए
आई
थी।
डेविड
वॉर्नर
के
लीडरशिप
बैन
मामले
पर
सुनवाई
नहीं
हुई
लेकिन
स्टीव
स्मिथ
को
कप्तानी
करने
का
मौका
मिला।

इस
साल
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
ने
भारत
दौरे
पर
चार
टेस्ट
मुकाबले
खेले
थे।
इसमें
स्टीव
स्मिथ
को
अंतिम
दो
मैचों
में
कप्तानी
करने
का
मौका
मिला
था।
पैट
कमिंस
निजी
कारणों
से
वापस
स्वदेश
लौट
गए
थे।
इसके
बाद
स्टीव
की
कप्तानी
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
एक
मैच
जीता
था।

Recommended
Video

WTC
2023:
Team
India
के
लिए
WTC
Final
जीतना
हुआ
मुश्किल,
Oval
नहीं
है
अच्छा
रिकॉर्ड
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

David Warner slams Cricket Australia on leadership ban issue


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!