मध्यप्रदेश
Doctor couple were debtors to 5 banks | 5 बैंकों के कर्जदार थे डॉक्टर दंपती: इंजेक्शन से पत्नी और फांसी से पति की मौत; सुसाइड नोट में लिखा-बेटे को परेशान न करें

मनोज वाधवानी, बीनाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सागर जिले के बीना में डॉक्टर दंपती ने कर्ज के दबाव में शनिवार को सुसाइड कर लिया। दोनों के शव उनके घर में मिले। पड़ताल में सामने आया कि डॉक्टर दंपती ने पांच बैंकों से करोड़ों रुपए का कर्ज लिया था। बीना सिविल अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू कैथोरिया और कुरवाई सरकारी अस्पताल में पदस्थ उनके पति डॉक्टर बलवीर कैथोरिया ने बीना थाना प्रभारी के नाम से सुसाइड नोट छोड़ा है।
उन्होंने लिखा, ‘कर्ज की किस्त के लिए बैंक दबाव बना रहे हैं
Source link