IPL 2023: फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी बनी सबसे घातक! 5 मैचों में जड़ दिए 336 रन और फिर… | IPL 2023 Virat Kohli and Faf Du Plessis have scored 336 runs from 5 games

IPL 2023: Virat Kohli, Faf du Plessis: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए इस साल कप्तान फाफ डुप्लेसिस बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं। प्लेसिस के साथ-साथ कोहली भी अपने रंग में नजर आ रहे हैं।
Cricket
oi-Amit Kumar

Virat
Kohli,
Faf
du
Plessis:
आरसीबी
के
कप्तान
फाफ
डुप्लेसिस
ने
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
शानदार
बल्लेबाजी
की।
चेन्नई
सुपरकिंग्स
ने
आरसीबी
को
रोमांचक
मैच
में
आठ
रन
से
हराया।
लेकिन
इस
हाई
स्कोरिंग
मैच
में
आरसीबी
के
बल्लेबाजों
ने
अपने
प्रदर्शन
से
सभी
का
ध्यान
खींचने
का
काम
किया।
फाफ
डु
प्लेसिस
ने
बनाए
सबसे
अधिक
रन:
आरसीबी
के
कप्तान
फाफ
डुप्लेसिस
बल्ले
से
टीम
के
लिए
अहम
योगदान
दे
रहे
हैं।
उन्होंने
इस
टूर्नामेंट
में
अब
तक
सबसे
ज्यादा
259
रन
बनाए
हैं।
वह
इस
सीजन
खेले
गए
पांच
मैचों
में
से
तीन
में
अर्धशतक
जडने
का
काम
कर
चुके
हैं।
चेन्नई
के
खिलाफ
उन्होंने
62
रनों
की
पारी
खेली
थी।
कोहली
भी
है
फॉर्म
में:
आरसीबी
के
पूर्व
कप्तान
विराट
कोहली
भी
इस
सीजन
आईपीएल
में
फॉर्म
में
नजर
आ
रहे
हैं।
शुरुआती
पांच
मैचों
में
ही
उन्होंने
200
से
अधिक
रन
बना
लिए
हैं।
इस
दौरान
उनके
बल्ले
से
दो
अर्धशतक
भी
निकले
थे।
हालांकि,
चेन्नई
के
खिलाफ
वह
सिर्फ
6
रन
बनाने
में
ही
सफल
हो
सके
थे।
दोनों
की
जोड़ी
ने
मचाया
धमाल:
आईपीएल
में
यूं
तो
कई
टीमों
के
पास
विस्फोटक
ओपनर
मौजूद
हैं।
लेकिन
फाफ
डुप्लेसिस
और
विराट
कोहली
की
जोड़ी
ने
इस
सीजन
अब
तक
सबसे
अधिक
रन
बनाने
का
काम
किया
है।
इन
दोनों
की
जोड़ी
ने
पांच
मैचों
में
336
रनों
की
साझेदारी
की
है।
आरसीबी
के
लिए
जरूरी
इन
दोनों
का
फॉर्म:
आरसीबी
को
अगर
प्लेऑफ
में
अपनी
जगह
बनानी
है
तो
इन
दोनों
बल्लेबाजों
को
इस
तरह
पूरे
सीजन
बल्ले
से
रन
बनाना
होगा।
आरसीबी
की
टीम
काफी
हद
तक
प्लेसिस
और
कोहली
की
बल्लेबाजी
पर
निर्भर
करती
है।
ऐसे
में
इन
दोनों
खिलाड़ियों
से
रनों
की
उम्मीद
होगी।
मिडल
ऑर्डर
है
समस्या:
आरसीबी
की
सबसे
बड़ी
समस्या
टीम
के
मिडल
ऑर्डर
का
फ्लॉप
होना
है।
टीम
के
मिडल
ऑर्डर
बल्लेबाजों
ने
अब
तक
अपने
प्रदर्शन
से
फैंस
को
मायूस
ही
किया
है।
चेन्नई
के
खिलाफ
भी
हार
की
सबसे
बड़ी
वजह
मिडल
ऑर्डर
बल्लेबाजों
का
फ्लॉप
प्रदर्शन
ही
रहा
था।
RR
vs
LSG:
4
साल
बाद
जयपुर
में
होगी
चौके-छक्कों
की
बरसात!
जानिए
पिच
का
इतिहास
और
रिकॉर्ड
टीम
को
मिली
है
2
जीत:
आईपीएल
के
16वें
सीजन
का
आगाज
आरसीबी
ने
मुंबई
के
खिलाफ
जीत
के
साथ
किया
था।
लेकिन
इसके
बाद
टीम
जीत
के
सिलसिले
को
बनाए
रखने
में
नाकाम
रही।
शुरुआती
पांच
मुकाबलों
में
से
टीम
को
3
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है।
जबकि
दो
मैचों
में
आरसीबी
ने
विपक्षी
टीमों
की
पटखनी
दी
है।
Recommended
Video

IPL
2023:
SRH
vs
MI,
हैदराबाद
के
घर
में
खेलेगी
मुंबई
की
सेना,
Playing
11,
Preview
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 Virat Kohli and Faf Du Plessis have scored 336 runs from 5 games
Source link