लाठी पकड़ने की उम्र में दिखाया दम, 15 करोड़ के घाटे से डरे नहीं, चंद सालों में खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

Success Story: 40 से 50 साल की उम्र में करियर या बिजनेस में कोई नई शुरुआत करने से पहले ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि अब तो काफी समय गुजर गया है, हमारी उम्र हो चुकी है इसलिए जहां जैसा कर रहे हैं वही ठीक है. लेकिन, इस सोच को कृष्णदास पॉल ने गलत साबित किया है. क्योंकि, 60 साल की उम्र में इस शख्स ने अपने बिजनेस की शुरुआत की और चंद सालों में करोड़ों का व्यापारिक साम्राज्य खड़ा कर लिया. आम तौर पर 50 वर्ष की आयु पार करने के बाद ज्यादातर लोग रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में सोचने लगते हैं. लेकिन, कृष्णदास पॉल ने इस सोच के विपरीत बिजनेस करने के बारे में सोचा. 60 साल की उम्र में, पॉल ने अपनी खुद की कंपनी, एसएजे फूड्स की स्थापना की और एक नए व्यापारिक सफर की शुरुआत की.
60 साल की उम्र में लोग आराम से जिंदगी बिताने पसंद करते हैं लेकिन कृष्णदास पॉल ने कुछ ऐसा किया कि अपने साथ-साथ पूरे पारिवारिक कुनबे की किस्मत संवार दी.
पुश्तैनी बिजनेस से शुरू किया करियर
कृष्णदास पॉल के पिता ने 1950 में डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस की शुरुआत की. कृष्णदास पॉल भी बड़े होकर अपने इस पुश्तैनी बिजनेस में शामिल हो गए. कृष्णदास पॉल ने करीब 3 दशक तक डाबर बॉर्नवीटा और रैकिट जैसे ब्रांड्स के लिए काम किया. लेकिन, उनके मन में पारिवारिक बिजनेस को छोड़ अपना कुछ अलग करने की हसरत थी. इसी चाहत में उन्होंने फैमिली बिजनेस को अलविदा कह दिया. फिर उन्होंने साल 2000 में बिस्क फार्म की स्थापना की. कृष्णदास पॉल ने अपनी कंपनी ‘SAJ’ का नाम उनके तीन बच्चों – शर्मिष्ठा, अर्पण और जयिता के ना के शुरुआती अक्षरों से लिया.
15 करोड़ के घाटे से पहुंचाया प्रॉफिट में
हालांकि, बिजनेस में उनकी शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही क्योंकि 2004 तक यह बिस्क फार्म्स 15 करोड़ रुपये के घाटे से जूझ रही थी. इस दौरान कृष्णदास पॉल ने अपना ध्यान पूर्वी भारत पर केंद्रित किया. उन्होंने अलग-अलग स्वाद के साथ 7 नए बिस्किट लॉन्च किए. उनका यह प्रयोग बेहद सफल साबित हुआ क्योंकि उनके बिस्किट्स को पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा की जनता के बीच काफी पसंद किया जाने लगा.
बना बाजार का बड़ा ब्रांड
कृष्णदास पॉल की यह बिस्क फर्म एक मजबूत ब्रांड बनकर उभरने लगी. कंपनी ने पूर्वी भारत में लगभग 40% बाजार हिस्सेदारी हासिल करते हुए नंबर-2 पॉजिशन हासिल कर ली. 2008 तक कंपनी की बिक्री 200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. 2021 में, बिस्क फार्म ने 1250 करोड़ रुपये के रेवेन्यू को छू लिया. वहीं, 2023 आते-आते बिस्क फार्म ने 2100 करोड़ रुपये की सेल की. 4 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ यह बिस्क फर्म देश का चौथा सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है. SAJ फूड्स बिस्किट, केक, कुकीज़, वैफर्स, रस्क, और स्नैक्स आदि प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है. रिच मैरी, शुगर फ्री मैरी, पेटिट बिरे और द टॉप समेत कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स काफी मशहूर हुए हैं.
कृष्णदास पॉल अब इस दुनिया में नहीं रहे. 2020 में COVID-19 महामारी की पहली लहर के बीच उनका निधन हो गया. अब उनकी इस बिजनेस विरासत को उनके बेटे अर्पण पॉल संभाल रहे हैं, जो अब कंपनी के सीईओ हैं.
.
Tags: Billionaires, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 14:04 IST
Source link