स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL के प्लेऑफ में बल्लेबाजी के कीर्तिमान क्या होते हैं, वह शुभमन गिल ने दिखा दिया, बना दिए नायाब रिकॉर्ड | IPL 2023: Shubman Gill takes sensational avatar last stage of league, check his exceptional play off records

GT vs MI Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए एक और शानदार शतक जड़ दिया।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
IPL 2023: Shubman Gill


IPL
2023
Shubman
Gill:

शुभमन
गिल
गुजरात
टाइटंस
के
लिए
इस
सीजन
में
सबसे
करामाती
बल्लेबाज
साबित
हो
रहे
हैं
जिन्होंने
अभी
तक
851
रन
बना
दिए
हैं।
उनके
बाद
फाफ
डु
प्लेसिस
ने
730
रन
बनाए
हैं।
लेकिन
आरसीबी
की
टीम
पहले
ही
प्लेऑफ
से
बाहर
हो
चुकी
है।
इसका
मतलब
साफ
है
कि
शुभ्मन
गिल
इस
सीजन
के
ऑरेंज
कप
विजेता
भी
बन
चुके
हैं।

शुभमन
ने
आईपीएल
2023
के
दूसरे
क्वालीफायर
में
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
60
गेंदों
पर
129
रनों
की
आतिशी
पारी
खेली
जिसमें
7
चौके
और
10
छक्के
लगाए
गए।
इस
पारी
की
खासियत
यह
है
कि
यह
पिछले
चार
मैचों
में
गिल
का
तीसरा
शतक
है।

इससे
पहले
गिल
ने
आईपीएल
में
कोई
शतक
नहीं
लगाया
था
और
इसी
सीजन
में
वह
तीन
शतक
ठोक
चुके
हैं।
गिल
कमाल
है,
वे
बेमिसाल
है।
यह
आईपीएल
में
किसी
भी
भारतीय
बल्लेबाज
द्वारा
बनाया
गया
दूसरा
सर्वश्रेष्ठ
स्कोर
है।
इतना
ही
नहीं,
ये
आईपीएल
के
प्लेऑफ
में
यह
किसी
भी
बल्लेबाज
द्वारा
बनाया
गया
सर्वश्रेष्ठ
स्कोर
है।

आईपीएल
के
प्लेऑफ
की
एक
पारी
में
सबसे
ज्यादा
छक्के
भी
आज
गिल
ने
ही
लगाए।
इससे
पहले
रिद्धिमान
साहा
ने
8
छक्के
2014
के
फाइनल
मुकाबले
में
लगाए
थे।
गिल
ने
आईपीएल
के
एक
सीजन
में
सबसे
ज्यादा
बाउंड्री
लगाने
के
मामले
में
दूसरा
स्थान
हासिल
कर
लिया
है।
नंबर
1
पर
विराट
कोहली
है
जिन्होंने
2016
में
आरसीबी
के
लिए
122
बाउंड्री
लगाई
थी
जिसमें
चौके
और
छक्के
दोनों
शामिल
थे।
गिल
ने
इस
सीजन
में
111
बाउंड्री
लगा
दी
है।

MI vs GT: पिछली चार पारियों में शुभमन गिल का तीसरा शतक, मुंबई इंडियंस के धुरंधरों को क्लब बॉलर्स की तरह धोयाMI
vs
GT:
पिछली
चार
पारियों
में
शुभमन
गिल
का
तीसरा
शतक,
मुंबई
इंडियंस
के
धुरंधरों
को
क्लब
बॉलर्स
की
तरह
धोया

आज
के
मुकाबले
में
गिल
और
साईं
सुदर्शन
ने
138
रनों
की
साझेदारी
की
जो
आईपीएल
के
प्लेऑफ
में
किसी
भारतीय
जोड़ी
द्वारा
बनाई
गई
सर्वश्रेष्ठ
साझेदारी
है।
अब
अगर
गुजरात
टाइटंस
की
टीम
फाइनल
में
पहुंचती
है
तो
गिल
के
पास
जॉस
बटलर
का
रिकॉर्ड
तोड़ने
का
बहुत
आसान
मौका
है।
गिल
अभी
तक
851
रन
बना
चुके
हैं
और
जॉस
बटलर
ने
पिछले
सीजन
में
राजस्थान
रॉयल्स
के
लिए
खेलते
हुए
863
रन
बनाए
हुए
हैं।

फिलहाल
गिल
आईपीएल
के
एक
सीजन
में
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
के
मामले
में
तीसरे
नंबर
पर
हैं।
नंबर
1
पर
विराट
कोहली
है
जिन्होंने
आरसीबी
के
लिए
2016
में
973
रन
बनाए
थे।
इतना
ही
नहीं
गिल
ने
आईपीएल
के
प्लेऑफ
में
शतक
लगाने
के
मामले
में
सबसे
युवा
खिलाड़ी
बनकर
भी
इतिहास
रचा
है।

Recommended
Video

IPL
2023:
Shubman
Gill
ने
फिर
जड़ा
शतक,
Mumbai
Indians
के
खिलाफ
भी
जारी
रहा
कहर
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023: Shubman Gill takes sensational avatar last stage of league, check his exceptional play off records


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!