RCB vs GT: फाफ डू प्लेसी हार से दुःखी होकर टीम पर भड़क गये, जानें गुस्से में टीम को क्या बोला | IPL 2023 RCB vs GT: We were not deserving team to be in top 4 says faf du plessis

आरसीबी के लिए कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन सामूहिक प्रयास की कमी हर मुकाबले में देखने को मिली। डू प्लेसी ने इस तरफ इशारा किया।
Cricket
oi-Naveen Sharma

Faf
Du
Plessis
on
defeat:
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
रविवार
को
अंतिम
लीग
मुकाबले
में
पराजित
होते
ही
आरसीबी
की
टीम
इस
सीजन
प्लेऑफ़
से
भी
बाहर
हो
गई।
दोनों
ही
टीमों
की
तरफ
से
एक-एक
बल्लेबाज
ने
शतकीय
पारी
खेली।
इस
बीच
आरसीबी
के
कप्तान
फाफ
डू
प्लेसी
ने
एक
चौंकाने
वाला
बयान
दिया
है।
डू
प्लेसी
ने
अपनी
टीम
को
लेकर
आलोचनात्मक
बयान
दिया
है।
उन्होंने
यहां
तक
कहा
है
कि
हम
प्लेऑफ़
में
जाने
के
हकदार
ही
नहीं
थे।
शायद
हार
से
दुःखी
होकर
उनकी
तरफ
इस
इस
तरह
की
प्रतिक्रिया
देखने
को
मिली
है।
डू
प्लेसी
ने
कहा
कि
हम
बेस्ट
टीमों
में
से
नहीं
थे
और
प्लेऑफ़
में
जाने
योग्य
नहीं
थे।
उन्होंने
कहा
कि
हमारा
सीजन
यहीं
समाप्त
हो
गया
और
मैं
इससे
काफी
निराश
हूं।
अगर
हम
खुद
पर
सख्ती
से
नज़र
डालें,
तो
ईमानदारी
से
कह
सकता
हूं
कि
हम
इस
स्पर्धा
में
बेस्ट
टीमों
में
नहीं
थे।
हम
भाग्यशाली
हैं
कि
टूर्नामेंट
के
दौरान
कुछ
अच्छे
प्रदर्शन
देखने
को
मिले
लेकिन
एक
टीम
के
रूप
में
देखा
जाए,
तो
हम
शायद
सेमीफाइनल
के
हकदार
नहीं
थे।
आप
14-15
मैचों
का
प्रदर्शन
देख
सकते
हैं।
IPL
2023:
केकेआर
ने
किया
मोहन
बागान
के
आरोपों
पर
पलटवार,
दिया
यह
तगड़ा
जवाब
डू
प्लेसी
ने
कहा
कि
हार
से
दुःख
हो
रहा
है।
आज
हमने
काफी
प्रयास
किया
लेकिन
पीछे
रह
गए।
मैक्सवेल
की
फॉर्म
इस
सीजन
सकारात्मक
रही।
मेरे
और
विराट
के
बीच
लगभग
हर
गेम
में
50
रनों
की
भागीदारी
काफी
शानदार
बात
रही।
सिराज
के
लिए
यह
अभियान
काफी
शानदार
रहा।
कुछ
क्षेत्रों
में
हमारे
अंदर
निरंतरता
की
कमी
थी।
टीम
की
हार
को
लेकर
कोच
संजय
बांगड़
ने
भी
प्रतिक्रिया
दी।
बांगड़
ने
कहा
कि
सिराज,
कोहली
और
डू
प्लेसी
के
बेहतरीन
प्रदर्शन
के
बाद
भी
टीम
जल्दी
बाहर
हो
गई।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
उत्कृष्ट
प्रदर्शन
देखने
को
मिले
थे,
टीम
के
बाहर
होने
से
निश्चित
रूप
से
मुझे
निराशा
हुई
है।
गौरतलब
है
कि
कोहली
ने
शतक
जड़कर
टीम
के
प्लेऑफ
में
जाने
की
उम्मीद
जताई
थी।
इसके
बाद
शुभमन
गिल
ने
कोहली
के
शतक
पर
पानी
फेरते
हुए
एक
धमाकेदार
सैकड़ा
जमाकर
गुजरात
को
जीत
दिला
दी।
गुजरात
के
लिए
गिल
ने
इस
सीजन
दूसरा
शतक
जमा
दिया।
Recommended
Video

IPL
2023:
Irfan
Pathan
ने
RCB
की
हार
के
बाद
किया
Tweet,
फैन्स
के
बीच
मची
खलबली
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 RCB vs GT: We were not deserving team to be in top 4 says faf du plessis
Source link