अजब गजब

इस घर के फर्श से अर्श पर पहुंचे सुंदर पिचाई, अब कॉलीवुड अभिनेता मणिकंदन करेंगे राज, क्यों लगा इतना खास?

हाइलाइट्स

सुंदर पिचाई का जन्म और पालन-पोषण चेन्नई में हुआ.
वर्ष 1972 में चेन्नई में जन्मे सुंदर के पिता ब्रिटिश कंपनी जीईसी में इंजीनियर थे.
पढ़ाई (1989-93) के दौरान सुंदर हमेशा अपने बैच के टॉपर रहे.

नई दिल्ली. पहला घर बनाना हर किसी का सपना होता है. लेकिन सी मणिकंदन जिस जगह पर अपनी पहली संपत्ति का निर्माण कर रहे हैं, वह उनके सपनों से भी कहीं ज्यादा है. दरअसल इस घर का निर्माण वह जिस जगह पर कर रहे हैं वो कोई ऐसी वैसी संपत्ति नहीं है. ये भारत के एक ऐसे शख्स का जो हमारे देश का गौरव है. हम बात कर रहे हैं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की. तमिल सिनेमा में एक छोटे समय के अभिनेता और निर्माता, मणिकंदन ने चेन्नई के अशोक नगर में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का पैतृक घर खरीदा है.

जब उन्होंने सुना कि सुंदर पिचाई का जन्म और पालन-पोषण वाली संपत्ति की बिक्री हो रही है, तो मणिकनंदन ने तुरंत इसे खरीदने का फैसला किया. मणिकंदन ने कहा कि “सुंदर पिचाई ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है और जिस घर में वह रहते थे उसे खरीदना मेरे जीवन की एक गौरवपूर्ण उपलब्धि होगी.”

ये भी पढ़ें: क्या है लीव एन्कैशमेंट? EL के बदले मिलने वाले कैश पर भी लगता है टैक्स, जान लें नियम

चार महीने में हुई डील
मणिकंदन को इस डील को फाइनल करने में थोड़ा वक्त जरूर लगा. मणिकंदन को चार महीने तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि उस वक्त गूगल के सीईओ के पिता आरएस पिचाई अमेरिका में थे. खुद एक रियल एस्टेट डेवलपर, मणिकंदन कहते हैं कि उन्होंने अपने ब्रांड चेलप्पास बिल्डर्स के तहत लगभग 300 घरों का निर्माण किया है. उनका कहना है कि यह सुंदर पिचाई की संपत्ति ने नहीं, बल्कि गूगल के सीईओ के माता-पिता की विनम्रता ने उन्हें बेहद प्रभावित किया है.

सुंदर की मां ने खुद फिल्टर कॉफी बनाकर पिलाई
वह याद करते हुए कहते हैं, ”सुंदर की मां ने खुद फिल्टर कॉफी बनाई और उनके पिता ने मुझे पहली मुलाकात में ही डाक्यूमेंट सौंप दिए.” “मैं उनकी विनम्रता और विनम्र दृष्टिकोण से मंत्रमुग्ध था.” उन्होंने आगे कहा कि सुंदर पिचाई के पिता पंजीकरण या स्थानांतरण प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए Google सीईओ के नाम का उपयोग नहीं करना चाहते थे.

रजिस्ट्रेशन के लिए घंटो किया इंतजार
मणिकंदन ने कहा कि उनके पिता ने रजिस्ट्रेशन ऑफिस में घंटों इंतजार किया, मुझे दस्तावेज सौंपने से पहले सभी जरूरी टैक्स का भुगतान किया. मणिकंदन ने कहा, “दस्तावेज़ सौंपते समय सुंदर के पिता कुछ मिनटों के लिए टूट गए, क्योंकि यह उनकी पहली संपत्ति थी. मणिकंदन इस स्थान पर एक विला का निर्माण करेंगे और उम्मीद करते हैं कि यह अगले डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: सुंदर पिचाई करते हैं कौन से स्मार्टफोन का इस्तेमाल? Google बॉस क्‍यों जेब में रखते हैं सैमसंग और ऐपल के फोन?

फर्श से अर्श पर पहुंचे सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई का जन्म और पालन-पोषण चेन्नई में हुआ. वर्ष 1972 में चेन्नई में जन्मे सुंदर के पिता ब्रिटिश कंपनी जीईसी में इंजीनियर थे. उनका परिवार दो कमरों के एक मकान में रहता था. उसमें सुंदर की पढ़ाई के लिए कोई अलग कमरा नहीं था. इसलिए वे ड्राइंग रूम के फर्श पर अपने छोटे भाई के साथ सोते थे. घर में न तो टेलीविजन था और न ही कार. आईआईटी, खड़गपुर से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई (1989-93) के दौरान सुंदर हमेशा अपने बैच के टॉपर रहे.

Tags: Google CEO Sundar Pichai, Success Story, Sundar Pichai


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!