मध्यप्रदेश

रात के अंधेरे में रेस्क्यू टीम जुटी तलाश, शाम को नहाने के लिए उतरा था पानी में | Rescue team engaged in search in the dark of night, had landed in the water to take a bath in the evening

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Rescue Team Engaged In Search In The Dark Of Night, Had Landed In The Water To Take A Bath In The Evening

भिंड8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंबल नदी में डूबा युवक का फाइल फोटो।

भिंड के अटेर थाना क्षेत्र में चंबल नदी में बीस वर्षीय युवक डूब गया। युवक, शाम के समय नहाने के लिए अटेर घाट पर पहुंचा और पानी में उतर गया। इसके बाद बालक का काेई अता पता नहीं है। जब देर रात तक बालक का कोई पता नहीं लगा तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने भिंड से रेस्क्यू दल बुलाया और नदी में बालक की तलाश शुरू कर दी है।

अटेर थाना प्रभारी देवेंद सिंह राठौर के मुताबिक देवालय का रहने वाला सुमित यादव पुत्र कैलाश उर्फ करू यादव शाम करीब साढ़े पांच बजे के आस पास चंबल नदी गया। यहां वो नदी पर नहाने के लिए उतर गया। बताया कि ये युवक अकेला ही नहाने के लिए गया था। जब देर शाम तक नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। युवक काे लोगों ने नदी के किनारे घूमते देखा जब पुलिस चंबल नदी के किनारे पड़ताल करने पहुंची। यहां युवक के कपड़े व जूत नदी के किनारे रखे हुए थे। पुलिस का अनुमान है युवक नहाने के लिए नदी में उतरा था। इसके बाद उसका अता पता नहीं लगा। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम भिंड से बुलाई गई। देर रात तक तलाश चलती रही। हालांकि अब तक युवक का कोई पता नहीं लग सका। सुबह के समय फिर एसडीआरएफ की टीम फिर से तलाश करने के लिए नदी पर पहुंचेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!