Who is Mukesh Ambani daughter-in-law Radhika Merchant know here everything from hobby to career / कौन हैं मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट, यहां जानिए शौक से लेकर करियर तक सब कुछ

Mukesh Ambani daughter-in-law Radhika Merchant
नई दिल्ली: देश के बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अब एक बार फिर अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। अंबानी परिवार में एक बार फिर से शहनाई की धुन गूंजने वाली है। आज गुरुवार को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हो गई है। जिसके बाद से इस कपल को बधाई देने वालों का तांता लगा है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऐसे में हर कोई यह भी जानने के लिए बेताब है कि आखिर राधिका मर्चेंट कौन हैं, जिन्होंने अनंद अंबानी का दिल चुरा लिया। तो आइए जानते कि कौन हैं अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहूरानी…
मुकेश अंबानी के दोस्त की बेटी हैं राधिका
राधिका मर्चेंट के परिवार की बात करें तो वह मुकेश अंबानी के करीबी दोस्त वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ हैं। राधिका वीरेन मर्चेंट और शाइला मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं। अनंत अंबानी और राधिका पिछले कई सालों से दोस्त हैं, अंबानी परिवार में होने वाली दोनों शादियों में राधिका पर सबकी नजर टिकी रही। तब से ही अनंत और राधिका की रिलेशनशिप को लेकर भी खबरें सामने आने लगी थीं। राधिका इस साल चर्चा में तब आईं, जब उनका अरंगेत्रम समारोह भव्यता के साथ मुकेश अंबानी ने आयोजित किया।
क्लासिकल डांसर हैं राधिका
राधिका की एजुकेशन की बात करें तो वह इकोनॉमिक्स में बैंचलर्स की डिग्री पूरी कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी ये डिग्री न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। इसके साथ ही राधिका एक फेमस क्लासिकल डांसर हैं। भारत के अलावा बाहर के देशों में भी वह कई बार अपनी परफॉर्म कर चुकी हैं। राधिका ने गुरू भावना ठक्कर से नृत्य की शिक्षा ली है।
anant ambani radhika merchant
‘पठान’ को लेकर सेंसर बोर्ड ऑफ इंडिया का बड़ा निर्णय, मेकर्स को दी कुछ सीन काटने की सलाह
कैसे हुई अनंत और राधिका
अनंत और राधिका की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात पढ़ाई के समय पर हुई। दोनों कई सालों अच्छे दोस्त हैं, उनकी दोस्ती समय के साथ प्यार में बदल गई। अनंत के अलावा मुकेश, नीता अंबानी, श्लोका और ईशा के साथ राधिका की स्ट्रॉग बॉन्डिंग है। आए दिन सबके साथ राधिका की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
Sushant Singh Rajput की हत्या का दावा सामने आते ही घबराईं Rhea Chakraborty, शेयर किया ऐसा पोस्ट
गौरतलब है कि आज गुरुवार को अनंत अंबानी की रोका सेरेमनी राधिका मर्चेंट के साथ संपन्न हुई है। रोके के बाद दोनों की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। तस्वीर में अनंत और राधिका काफी खुश नजर आ रहे हैं।
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हुआ रोका, सामने आई खूबसूरत तस्वीर