मध्यप्रदेश

The accused of MD drugs got such peace | एक माह की मेहनत के बाद पकड़ाया तस्कर सरगना: ड्रग्स लेने वालों से मिलता गया क्लू, अब राजस्थान के सप्लायरों पर नजर – Indore News


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी विशाल उर्फ निक्की और राज।

शहर के जोन 1 में सक्रिय तस्कर सरगना को पकड़ने के लिये जोन 2 की पुलिस को एक महीने तक मशक्कत करना पड़ी। इस मामले में आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ा। इनसे ही मुख्य तस्कर की जानकारी मिल सकी।आरोपी तस्कर जोन 1 के साथ ग्रामीण इलाकों में ड्रग्स सप्लाय करता है।

.

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने विशाल उर्फ निक्की पुत्र कमल किशोर धीमान निवासी बड़ी ग्वालटोली और राज पुत्र रूप सिंह भोमराज निवासी खटीक मोहल्ले को पकड़ा। विशाल बड़े स्तर पर ब्राउन शुगर की तस्करी करता है।

आईपीएस नरेन्द्र रावत पिछले एक माह से ज्यादा समय से आरोपियों को तलाश रहे थे। उन्होंने सबसे पहले सड़क पर नशा खोरी करने वालों को पकड़ा। इनसे छोटे पैडलर की जानकारी मिली। पैडलर्स से आरोपी विशाल के लिये काम करने वाले लड़कों की जानकारी मिली।

आईपीएस रावत ने आरोपियों से पूछताछ की और विशाल की लोकेशन, ठिकाने और ग्राहकों की जानकारी जुटाई। यहां से पुलिस ने विशाल उर्फ निक्की की घेराबंदी शुरू की। अब इन आरोपियों से राजस्थान से ड्रग सप्लाय की लिंक निकाली जा रही है। जहां से बड़े स्तर शहर में ड्रग्स सप्लाय होती है।

विशाल इंदौर के बंगाली चौराहा, तिलक नगर, कनाड़िया रोड, आजादनगर, तेजाजी नगर और खुड़ैल में एक्टिव ड्रग्स पैडलर विशाल से ही माल खरीदते हैं। पुलिस अब पूरी चेन तोड़ने में लगी है। पुलिस का कहना है कि विशाल इंदौर में बड़े स्तर पर ड्रग सप्लाय करता है। उस पर एनडीपीएस एक्ट के कई केस दर्ज हैं, लेकिन वह पहली बार बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है।

एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह के मुताबिक एमआईजी पुलिस ने विशाल उर्फ निक्की पुत्र कमल किशोर धीमान निवासी बड़ी ग्वालटोली और राज पुत्र रूपसिंह भोमराज निवासी खटीक मोहल्ले को पकड़ा है। आरोपी कार से एमआर 9 लिंक रोड पर कार नंबर MP09WE7332 से ब्राउन शुगर की डिलेवरी देने आए थे।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनकी घेराबंदी की तो आरोपियों ने कार खजराना चौराहे की तरफ भगा दी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रूपए के लगभग है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!