PM virtually inaugurated the medical college | पीएम ने वर्चुअली मेडीकल कॉलेज का लोकार्पण किया: राज्यपाल और प्रभारी मंत्री पहुंचे सिवनी, अब लोगों को जबलुपर-नागपुर नहीं जाना पड़ेगा – Seoni News

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सिवनी मेडीकल कॉलेज का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल, प्रभारी मंत्री कारण सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह शिवाजी पटेल सिवनी पहुंचे।
.
राज्य पाल ने स्किल सेल्स बीमारी की रोकथाम और उसके बचाव के साथ सावधानी बरतने के बारे में बताया। साथ ही शासन की कई योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान अलग अलग योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को चेक का वितरण किया।
कार्यक्रम में मेडीकल कॉलेज की छात्राओं भी शामिल हुईं।
328 करोड़ लागत से बना मेडीकल कॉलेज
मेडीकल कॉलेज का निर्माण जिला मुख्यालय से लगभग 5 कि.मी. की दूरी पर हवादार क्षेत्र में किया गया है। लगभग 328 करोड़ लागत से 17.98 हेक्टेयर में यह बना है।
इसमें स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, 304 बेड क्षमता का यू.जी. गर्ल्स हॉस्टल, 304 बेड क्षमता का यूजी. बॉयज हॉस्टल। 119 बेड क्षमता वाला सीनियर रेसीडेंस डॉक्टर्स हॉस्टल। 92 बेड क्षमता का इन्टर्न हॉस्टल। 98 बेड क्षमता वाला नर्स हॉस्टल है।
वहीं 12 दुकान और 2 ए.टी.एम. रूम वाला कॉमर्शियल सेंटर, एटोप्सी ब्लॉक, सर्विस ब्लॉक और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों और कर्मचारियों के निवास के लिए विभिन्न श्रेणी के आवासगृहों के साथ-साथ गेस्ट हाउस का निर्माण भी किया गया है।

कार्यक्रम में लोगों ने बैठकर पीएम मोदी की स्पीच सुनी।
द्वितीय चरण में अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए लगभग 25.00 एकड़ जमीन सुरक्षित रखी गई है। 304 क्षमता के यू.जी. बॉयज और 304 क्षमता के गर्ल्स हॉस्टल में प्रत्येक छात्र के लिए अलग-अलग कमरे निर्मित किए गए हैं।
इस सत्र में 100 छात्रों के प्रवेश के साथ कॉलेज प्रारंभ किया जा चुका है। भारत से बाहर अन्य देशों से एम.बी.बी.एस. करने वाले छात्रों को इन्टर्न के लिए प्रवेश दिया गया है।

आयोजन में शामिल हुए राज्यपाल ने लोगों को संबोधित किया।
परिसर को मनमोहक गार्डन और लाईटिंग से सुसज्जित किया गया है। परिसर में पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय बबरिया तालाब से जल प्रदाय किए जाने की समुचित व्यवस्था की गई है। परिसर में अग्नि दुर्घटना को रोकने के लिए 11 लाख लीटर क्षमता का अंडर ग्राउंड वॉटर टेंक का निर्माण किया गया है।

शुभारंभ के लिए मेडीकल कॉलेज को सजाया गया।
परिसर के सभी भवनों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। साथ ही 400 किलो लीटर का सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट परिसर में ही स्थापित किया गया है। जिले में मेडिकल कॉलेज के प्रारंभ होने से जिले के आम लोगों को उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। इलाज के लिए जबलपुर या नागपुर जाने की परेशानियों से बचा जा सकेगा।

पीएम मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से जुड़े।
Source link