Dance on ‘Tip Tip Barsa Paani’ in Collectorate, notice on e-mail | कलेक्ट्रेट में ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस, ई-मेल पर नोटिस: सोशल मीडिया पर कामिनी पाराशर नाम से बनी ID से अपलोड हुआ था VIDEO – Gwalior News

वायरल वीडियों में डांस करते हुए युवती, पुलिस ने किया नोटिस पर तलब
ग्वालियर में कलेक्ट्रेट के बाहर एक युवती का डांस का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल VIDEO में युवती “टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर डांस कर रही थी। प्रशासनिक ऑफिस के पोर्च में यह VIDEO शूट करने पर एक सामाजिक संस्था ने ऐतिहासिक स्थलों व पब्लिक प्
.
सात दिन में VIDEO हटाने और हाजिर होने भेजा नोटिस
पुलिस की साइबर सेल द्वारा भेजे गए नोटिस में कामिनी पाराशर को सात दिन के अंदर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। साथ ही तत्काल VIDEO हटाने के लिए कहा है। यह नोटिस ई-मेल के माध्यम से कामिनी पाराशर को भेजा गया है।
युवती के खिलाफ यह हो सकता है एकशन
जब ग्वालियर पुलिस से पूछा गया कि अब इस मामले में क्या होगा। इस पर पुलिस का जवाब है कि कलेक्ट्रेट से लिखित शिकायत आने के बाद इस युवती पर कलेक्ट्रेट की गरिमा भंग करने पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है।
ऐसे समझिए पूरा मामला
ग्वालियर में सोशल मीडिया पर शुक्रवार दोपहर बाद एक वीडियो ने धमाल मचा दिया था। VIDEO में काली साड़ी पहले एक युवती नजर आ रही है। वह कलेक्ट्रेट जैसी दिखने वाली बिल्डिंग की सीढ़ियों पर लेटकर और बैठकर VIDEO रील्स बना रही है। यह युवती फिल्म मोहना के चर्चित गाने “टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस करती नजर आ रही है। इस VIDEO में युवती अलग-अलग तरह की अदाएं दिखा रही है। कभी वह सीढ़ियों पर लेट जाती है तो कभी सीढ़ियों पर बैठ जाती है और फिर खड़ी होकर कमर मटकाते हुए नजर आ रही है। यह VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों तक पहुंच गया है। इस VIDEO पर गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरुआ ने कलेक्टर ग्वालियर के नाम पर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि एतिहासिक स्थल, पब्लिक प्लेस व अन्य पर्यटन स्थल पर लड़कियां सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिए अश्लील डांस कर रील्स बना रही हैं। यह गलत है इससे यहां का माहौल खराब होता है। इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
Source link