मध्यप्रदेश

Shahdol News:लाखों के गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 60 किलो मादक पदार्थ और दो कारें जब्त – Shahdol News: Two Accused Arrested For Smuggling Hashish Worth Lakhs, 60 Kg Of Drugs And Two Cars Seized


फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शहडोल जिले मे गांजे की तस्करी करते दो तस्करों को ब्योहारी और देवलोंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 60 किलो गांजा समेत दो कार जब्त की गयी हैं। इनमें से एक कार में गांजा परिवहन किया जा रहा था, वहीं दूसरी गाड़ी पुलिस की निगरानी के लिए पायलटिंग के रूप में उपयोग की जा रही थी। गांजा व दोनों कार समेत जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। वहीं पकड़े गए आरोपियों में एक की पहचान रवि पटेल निवासी ग्राम करौंदिया थाना देवलोंद के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आरोपी गुप्ता नाम का युवक है, जो कि रीवा जिले का निवासी बताया जा रहा है। 

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में गांजा ग्राम करौंदिया निवासी राजीव पटेल से खरीदकर लाए जाने की जानकारी मिली है। देवलोंद थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है। जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के गांव करौंदिया में काफी समय से गांजे की खेप डंप की जाती रही है, और गांजा तस्कर गांजा लेकर यूपी, रीवा, सतना व अन्य जिलों के लिए रवाना हो जाते हैं। इस बार वरिष्ठ अधिकारियों के कड़े निर्देश के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आये दिन करौंदिया गांव से गांजे की खेप निकलती है। थाना प्रभारी ज्ञान दत्त तिवारी को मामले की पूरी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा दी जाती थी, लेकिन देवलोंद पुलिस के उदासीन रवैये के कारण इस कारोबार को नजरअंदाज कर दिया जाता था। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांजा तस्करी की जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात ब्योहारी व देवलोंद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 60 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई में मुख्य भूमिका ब्योहारी पुलिस की रही।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!