In football, Neemuch defeated Mhow by 5-1 | फुटबॉल में नीमच ने महू को 5-1 से हराया: इंदौर में चल रही स्पर्धा में नीमिष-आकाश ने दागे दो-दो गोल, रायसेन ने राजमोहल्ला को 1-0 से दी मात – Indore News

इंदौर में सेंट्रल जिमखाना क्लब में चल रही प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
.
एनएफए नीमच और महू एकेडमी के बीच खेले गए मैच में महू एकेडमी ने पराग शर्मा के गोल से 9वें मिनट में बढ़त बनाई, लेकिन नीमच ने शानदार वापसी की। नीमिष दुग्गड़ ने 29वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 किया। 35वें मिनट में प्रज्जवल ने तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल दागा।
दूसरे हाफ में नीमच का दबदबा जारी रहा। नीमिष ने 50वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया। आकाश ने 55वें और 90वें मिनट में गोल कर टीम को 5-1 से जीत दिलाई।
दूसरे मुकाबले में बिल्डप क्लब रायसेन ने राजमोहल्ला इलेवन को 1-0 से हराया। राजमोहल्ला की टीम पहले दौर जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
स्पर्धा अध्यक्ष रमेश मूलचंदानी, सचिव संजय लुणावत और संयोजक भारत मथुरावाला ने कहा कि देश की नामी टीमों के साथ इंदौर की क्वालिफाई करने वाली टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।
Source link