Scindia will hoist the tricolor virtually through drone today | 15 मिनट में ग्वालियर के 9 प्रमुख विकास कार्य स्थलों के ऊपर से निकलेगा ड्रोन

ग्वालियर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- दर्शकों को देगा बदलते ग्वालियर की देगा तस्वीर
आजादी के अमृत महोत्सव रंग में अब एक नया रंग जुड़ने जा रहा है। बुधवार (16 अगस्त) को शाम चार बजे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ड्रोन के जरिए वर्चुअली तिरंगा फहराएंगे। इतना ही नहीं 15 मिनट में ड्रोन ग्वालियर के 9 विकास कार्य स्थल जैसे एलिवेटेड रोड आदि अन्य के ऊपर से गुजरेगा।
यह वह स्थल होंगे जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। इसके साथ ही दर्शकों को बदलते ग्वालियर की तस्वीर भेजेगा। यह एक तरह का नया प्रयोग है, लेकिन केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ नया करने के लिए ही जाने जाते हैं।
एलिवेटेड रोड, थीम रोड, मल्टी लेवर कार पार्किंग को कवर करेगा ड्रोन
15 मिनट में ड्रोन जिन 9 विकास कार्य के स्थलों से गुजरेगा इनमें वे कार्य और परियोजनाएं शामिल हैं जो ग्वालियर के कायाकल्प में मील का पत्थर साबित होंगे। जहाँ एक तरफ ड्रोन स्वर्णरेखा नदी के ऊपर बन रहे 1300 करोड़ की एलिवेटेड रोड़ के ऊपर से गुजरेगा, तो दूसरी तरफ यह शहर के सौन्द्रीयकरण एवं नागरिकों की सुविधा के लिए रु 300 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे ग्वालियर थीम रोड, मल्टी लेवल कार पार्किंग प्रोजेक्ट और बाड़ा पर हो रहे सौन्द्रीयकरण के चित्र भी दर्शकों तक पहुंचाएगा। यह कार्यक्रम ऐसे ही अन्य विकास कार्यों को भी कवर करेगा, जैसे- शहर में बन रहे 4 प्रवेश द्वार, मुरार नदी का सौन्द्रीयकरण, नव संचालित 1000 बिस्तर अस्पताल, मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल इत्यादि।
इन कंपनियों के सहयोग से हो रहा है यह मिशन
देश के ड्रोन क्षेत्र में काम करने वाली 2 महत्वपूर्ण कंपनियों के सहयोग से किया जा रहा है – Bharat Drone Association और Garuda Aerospace. यह ऐतिहसिक क्षण न सिर्फ भारत के अमृतकाल की पहचान बनेगा बल्कि ग्वालियर शहर में नागर विमानन क्षेत्र के बढ़ते प्रभाव का भी प्रतीक बनेगा। यह कार्यक्रम – आज़ादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील और भारत के 75 वर्ष पूरे होने और यहां के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के जश्न का हिस्सा बनेगा और देश के गौरव – तिरंगे को 400 फीट की उचाई पर 15 मिनट के लिए फहराया जाएगा ।
नागरिक विमानन क्षेत्र में विकास हुआ
प्रदेश स्तर पर देखें तो 2021 में जहाँ प्रदेश में हर हफ्ते सिर्फ 554 विमानों की आवाजाही होती थी, वहीं आज वर्तमान में 956 विमानों की आवाजाही होती है। करीब 70% की वृद्धि हुई है। ग्वालियर को देखे तो यह आकड़ा अब 76 विमानों का है। इसी के साथ साथ क्षेत्र में रोजगार, उद्यमिता और विकास को एक नयी उड़ान देने के लिए ग्वालियर में 498 करोड़ रुपए की लागत से एक नए टर्मिनल भवन की स्थापना भी करवा रहे है। आपको बता दे की इस भवन का भूमिपूजन गृह मंत्री अमित शाह ने किया था और जल्द ही इसको एक साल के रिकॉर्ड टाइम में तैयार हो जाएगा। सितम्बर 2023 में ग्वालियर के पास एक नया और भव्य टर्मिनल भवन होगा।
Source link