अजब गजब

कौन हैं वर्ल्‍ड बैंक के नए मुखिया अजय बंगा, रोज कमाते हैं 52 लाख रुपये, मैगी वाली कंपनी से शुरू किया था काम

हाइलाइट्स

बंगा विश्‍व बैंक के निवर्तमान मुखिया डेविड मालपास की जगह लेंगे.
पहली बार भारतीय मूल के व्‍यक्ति के तौर पर यह पद संभालेंगे बंगा.
विश्‍व बैंक बोर्ड ने फैसला किया है क‍ि बंगा को 5 साल के लिए मुखिया बनाया जाएगा.

नई दिल्‍ली. दुनिया में एक बार फिर भारतीय टैलेंट का डंका बजा है. इस बार विश्‍व बैंक (World Bank) ने भारतीय मूल के अजय बंगा को अपना मुखिया चुना है. विश्‍व बैंक ने बुधवार को ऐलान किया कि अजयपाल सिंह बंगा को नया अध्‍यक्ष बनाया जाएगा. वह 2 जून से इस पद को संभालेंगे. बंगा विश्‍व बैंक के निवर्तमान मुखिया डेविड मालपास की जगह लेंगे. पहली बार भारतीय मूल के व्‍यक्ति के तौर पर यह पद संभालने वाले बंगा ने अपने करियर की शुरुआत मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्‍ले में बतौर सेल्‍स की थी.

विश्‍व बैंक बोर्ड ने फैसला किया है क‍ि बंगा को 5 साल के लिए मुखिया बनाया जाएगा. बोर्ड ने विश्‍व बैंक ग्रुप के सतत विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अजयपाल सिंह बंगा को यह बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है. अब वह साल 2028 तक विश्‍व बैंक की अगुवाई करेंगे. लंबे समय से उनके नाम की चर्चा विश्‍व बैंक के अगले मुखिया के तौर पर की जा रही थी और आखिरकार बोर्ड ने अब इस पर मुहर लगा दी है.

ये भी पढ़ें – Delhi-Mumbai Expressway: फरीदाबाद में कनेक्टिंग रोड, नोएडा-गाजियाबाद वाले खुश, आ गई काम पूरा होने की तारीख

कौन हैं अजय बंगा
63 वर्षीय अजयपाल सिंह बंगा भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं, जो अभी इक्विटी कंपनी जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं. इससे पहले अजय ने सिटीग्रुप और नेस्‍ले (Citigroup and Nestlé) कंपनी के साथ भारत में भी काम किया है. इसके बाद मास्‍टरकार्ड (Mastercard) के साथ भी लंबे समय तक जुड़े रहे. डच इन्‍वेस्‍टमेंट होल्डिंग फर्म एक्‍जॉर (Exor) के चेयरमैन पद को भी उन्‍होंने लंबे समय तक संभाला.

पिता आर्मी में अफसर
अजय बंगा के पिता हरभजन बंगा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट थे और उनका लगातार ट्रांसफर होता रहता था. यही कारण रहा कि अजय की परवरिश भी भारत के विभिन्‍न शहरों में हुई. हालांकि, उनका परिवार मूल रूप से पंजाब के जालंधर शहर का रहने वाला था. उनकी स्‍कूली शिक्षा हैदराबाद के पब्लिक स्‍कूल से हुई और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्‍टीफन कॉलेज से इकोनॉमिक्‍स में ऑनर डिग्री प्राप्‍त की. इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से पोस्‍ट ग्रेजुएट किया.

नेस्‍ले से की करियर की शुरुआत
बंगा ने मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्‍ले से साल 1981 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्‍होंने इस कंपनी में 13 साल बिताए और मैनेजमेंट से लेकर सेल्‍स डिपार्टमेंट तक में काम किया. उन्‍होंने पेप्सिको इंटरनेशनल रेस्‍तरां चेन की भारत में ओपनिंग के दौरान बड़ी भूमिका निभाई. भारत सरकार ने उन्‍हें साल 2016 में नागरिक सम्‍मान पद्म श्री से भी नवाजा.

ये भी पढ़ें – बैंक नहीं Post Office में भी मिलती है सभी सुविधाएं, चेकबुक, पासबुक से लेकर ATM तक

कितनी है बंगा की कमाई
अजय बंगा की नेट वर्थ देखें तो उनके पास करीब 20.6 करोड़ डॉलर (करीब 1700 करोड़ रुपये) की संपत्ति है. CNBC ने साल 2021 में यह आंकड़े जारी किए थे. अजय बंगा के पास मास्‍टरकार्ड के स्‍टॉक भी हैं, जिनकी वैल्‍यू 11.31 करोड़ डॉलर है. हालांकि, उन्‍होंने बीते 13 साल में हजारों डॉलर के स्‍टॉक बेच भी दिए. फिलहाल मास्‍टर कार्ड से सालाना कमाई 2.32 करोड़ डॉलर की है, जो भारतीय रुपये में करीब 192 करोड़ होगी. इस लिहाज से देखा जाए तो बंगा की रोजाना कमाई करीब 52 लाख रुपये है.

Tags: Business news in hindi, Mastercard, Success Story, World bank


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!