मध्यप्रदेश
Rs 8.57 crore deposited in the accounts of 242 laborers on the very first day | हुकमचंद मिल: पहले ही दिन 242 मजदूरों के खातों में डाले 8.57 करोड़ रुपए

इंदौर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हुकमचंद मिल मजदूरों के खातों में मंगलवार से पैसा जमा होना शुरू हो गया। पहले ही दिन 242 मजदूरों के खातों में 8 करोड़ 57 लाख रुपए जमा हो गए हैं। तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने 639 मजदूरों के क्लेम प्रकरण पर साइन कर दी है। बुधवार को इनके खातों में भी पैसा जमा हो जाएगा। मजदूर नेताओं ने तीन हजार से ज्यादा फॉर्म कमेटी के समक्ष रख दिए हैं।
अधिकृत परिसमापक राहुल पगारे द्वारा मजदूरों के फार्म पर साइन
Source link