देश/विदेश

कैसा है पुतिन का परमाणु बम रोधी लग्जरी बंकर, जिसमें हैं हर तरह की सुविधाएं

Anti-Nuclear Bunker of Putin: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ने के बाद से कई बार ऐसी खबरें आती रही हैं कि राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अपने परिवार के साथ किसी गुप्‍त स्‍थान पर एक सुपर-लग्‍जरी बंकर में छुप गए हैं. अब इस परमाणु हमले से भी सुरक्षित लग्‍जरी बंकर की सच्‍चाई रूस के ही एक सीनियर प्रोफेसर ने खोल दी है. उन्‍होंने बताया कि पूरी दुनिया को परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले व्‍लादिमीर पुतिन ने अपने परिवार की सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर रखा है. उन्‍होंने बताया कि जब भी हालात खराब होते हैं तो पुतिन अपने परिवार को एक खास ‘अंडरग्राउंड सिटी’ में छुपा देते हैं.

प्रोफेसर ने दावा किया है कि पुतिन ने कुछ दिनों पहले अपने परिवार को साइबेरिया में विशालकाय डाचा पर्वत पर एक ‘भूमिगत शहर’ में छुपा दिया है. ये चीन और मंगोलिया की सीमा के पास है. रूस के 61 वर्षीय वैज्ञानिक और प्रोफेसर वालेरी सोलोवी ने कहा कि पुतिन ने अपने परिवार को जिस सीक्रेट लोकेशन पर छिपाया है, वो लग्‍जरी हाईटेक बंकर अल्ताई पर्वत में है. इस बंकर को परमाणु युद्ध के हालात बनने पर सुरक्षा के लिए ही डिजाइन किया गया है. मॉस्को स्टेस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में प्रोफेसर रहे सोलोवी ने पुतिन कहा कि असल में यह बंकर नहीं है, बल्कि पूरा भूमिगत शहर है. इस भूमिगत शहर में हर तरह की सुविधाएं हैं. जाता है कि प्रोफेसर सोलोवी की पहुंच राष्ट्रपति भवन के अंदर तक हैं.

ये भी पढ़ें – चीन ने लोगों के देश छोड़ने पर क्‍यों लगाई रोक? क्‍यों बढ़ा रहा पाबंदी का दायरा?

बंकर में सालभर के राशन-पानी की व्‍यवस्‍था
राष्‍ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए पूरे रूस में कई बंकर बनाए गए हैं. शीतयुद्ध के दौरान बनाए गए इन बंकरों को मेट्रो-2 प्रणाली कहा जाता है. इस प्रणाली में बंकरों के साथ अंडरग्राउंड रास्‍ते भी हैं, जो रूसी राष्‍ट्रपति के आधिकारिक आवास क्रेमलिन से जुड़े हुए हैं. राष्‍ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए बनाए गए खास बंकरों में पूरे एक साल तक के राशन, पानी की व्‍यवस्‍था रखी जाती है. इसके अलावा सामान्‍य बीमारियों का इलाज भी इन बंकरों में ही करने की व्‍यवस्‍था रहती है. इनमें कॉन्‍फ्रेंस रूम की व्‍यवस्‍था भी रहती है ताकि राष्‍ट्रपति कभी भी मीटिंग ले सकें.

व्लादिमीर पुतिन द्वारा अलीना काबेवा के लिए बनाई गई हवेली में एक बहुमूल्य रत्नों से जड़ा एक झूमर भी है. (क्रेमलिन)
luxury anti-nuclear bunker of Putin, Russia, Russian President Vladimir Putin, Underground City of Vladimir Putin, Nuclear Attack, Russia Ukraine War, family of Putin, grilfriend of putin, Russia India, Russia America Rift, Moscow, Drone Attack on Kremlin, Ukraine

राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए रूस में बनाए खास बंकरों में एकसाल तक के राशन-पानी का इंतजाम रहता है.

ये भी पढ़ें – एयरलाइंस फैलाती हैं जबरदस्‍त प्रदूषण, कुल ग्रीन हाउस गैसों का 6% करती हैं उत्‍सर्जन, कैसे हो कम?

कितना सुरक्षित है रूसी राष्‍ट्रपति का आवास
रूसी राष्‍ट्पति का आधिकारिक आवास क्रेमलिन भी किसी बंकर से कम नहीं है. ये राजधानी मास्‍को में स्थित है. कहा जाता है कि इसकी सुरक्षा को भेद पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है. क्रेमलिन 170 एकड़ जमीन पर फैला परिसर है. इसमें से 67 एकड़ में बिल्डिंग्‍स बनी हुई हैं. कई जगह पर दीवारों की ऊंचार्द 20 मीटर से भी ज्‍यादा है. माना जाता है कि राष्‍ट्रपति पुनि इन्‍हीं दीवारों के पीछे बनी इमारतों में से किसी में रहते हैं. क्रेमलिन के चप्‍पे चप्‍पे की निगरानी एडवांस कैमरों से की जाती है. इसके अलावा क्रेमलिन में कई जगह पर फेस रिकग्‍नीशन सिस्‍टम्‍स, बायोमैट्रिक स्‍कैनर्स और सेंसर्स लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें – जलशक्ति मंत्रालय की पहली जलस्रोत गणना, किस राज्‍य में मिले सबसे ज्‍यादा तालाब?

कब-कब हो चुकी है क्रेमलिन में घुसपैठ
क्रेमलिन की सुरक्षा में गार्ड्स की दर्जनों टीमें तैनात रहती हैं. रूस के राष्‍ट्रपति को फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस सुरक्षा देती है. इसमें सिर्फ कमांडोज होते हैं. पुतिन की सुरक्षा के लिए इनमें से भी कमांडोज को छांटकर तैनात किया गया है. फिर भी क्रेमलिन की सुरक्षा को भेदकर लोग अंदर दाखिल हो चुके हैं. सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने वाले रॉक बैंड पूरी रायट्स ने 2018 में क्रेमलिन की सुरक्षा को भेदकर अंदर मौजूद एक चर्च में परफॉर्मेंस दे डाली थी. हालांकि, उन्‍हें तत्‍काल गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. इसके पहले साल 2005 में एक व्‍यक्ति अलेक्‍जेंडर शापोवेलोव क्रेमलिन परिसर के अंदर घुस गया था. उसे भी कुछ ही देर में पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया था.

luxury anti-nuclear bunker of Putin, Russia, Russian President Vladimir Putin, Underground City of Vladimir Putin, Nuclear Attack, Russia Ukraine War, family of Putin, grilfriend of putin, Russia India, Russia America Rift, Moscow, Drone Attack on Kremlin, Ukraine

रूसी राष्‍ट्रपति का आधिकारिक आवास क्रेमलिन भी किसी बंकर से ज्‍यादा सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें – मध्‍य प्रदेश में चीता के बाद ओडिशा में दुर्लभ बाघ की मौत, क्‍या-क्‍या हो सकते हैं कारण?

क्‍या है पुतिन का विशालकाय स्‍की लॉज
कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट में राष्‍ट्रपति पुतिन के एक विशालकाय स्की लॉज का जिक्र किया गया था. ये रिपोर्ट विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी के समर्थकों के यू-ट्यूब चैनल NavalnyLive ने जारी की थी. दावों के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति का यह सीक्रेट स्की लॉज सोची शहर के बाहरी इलाके में ब्लैक सी के किनारे है. इस स्की लॉज में एक हर्बल सोना, एक पीकल पेंट्री और एक क्रायो-चैम्बर है. यह स्की लॉज मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस है. रिपोर्ट में बताया गया कि सोची के पास क्रास्नाया पोलियाना गांव से कुछ दूर रूस की सरकारी ऊर्जा कंपनी गैजप्रॉम की प्रॉपर्टी है, जो वास्तव में पुतिन का सीक्रेट स्की लॉज है. यह स्की लॉज सतह से हवा में मार करने वाले एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम Pantsir-S1 से लैस है.

Tags: Nuclear weapon, Russia News, Russia ukraine war, Vladimir Putin


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!