पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा दावा, बोले- कभी हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री | ipl 2023 pbks vs mi jitesh sharma ravi shastri punjab kings

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा की प्रशंसा की और कहा कि पीबीकेएस खिलाड़ी कभी भी भारतीय टीम में प्रवेश कर सकता है। जितेश इस सीजन में पीबीकेएस के निचले क्रम में प्रभावी रहे हैं।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
के
हर
नए
मुकाबले
के
साथ
16वां
सीजन
और
अधिक
रोमांचक
होता
जा
रहा
है।
हर
मैच
के
साथ
खिलाड़ियों
का
व्यक्तिगत
प्रदर्शन
भी
निखरकर
सामने
आ
रहा
है।
इस
बीच
रवि
शास्त्री
ने
पंजाब
किंग्स
(PBKS)
के
विकेटकीपर-बल्लेबाज
जितेश
शर्मा
की
जमकर
प्रशंसा
की
है।
इसके
साथ
ही
उन्होंने
एक
बड़ा
दावा
करते
हुए
कहा
कि
वह
कभी
भी
भारतीय
टीम
में
आ
सकते
हैं।
पंजाब
के
लिए
लगातार
प्रदर्शन
कर
रहे
हैं
जितेश
दरअसल,
जितेश
पिछले
सीजन
से
पंजाब
किंग्स
के
साथ
हैं
और
उन्होंने
मोहाली
स्थित
फ्रेंचाइजी
के
लिए
लगातार
अच्छा
प्रदर्शन
किया
है।
पिछले
सीजन
में
29
वर्षीय
युवा
खिलाड़ी
ने
12
मैचों
में
234
रन
बनाए।
इसके
अलावा
वर्तमान
में
16वें
सीजन
में
पीबीकेएस
के
लिए
उनकी
बेहतरीन
फॉर्म
जारी
है।
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
भी
जारी
है
शानदार
फॉर्म
जितेश
ने
आईपीएल
2023
में
अब
तक
नौ
मैचों
में
21.11
की
औसत
से
190
रन
बनाए
हैं।
हालांकि,
उनके
खेल
का
प्रभावशाली
हिस्सा
उनका
स्ट्राइक-रेट
रहा
है।
इस
सीजन
में
जितेश
का
मौजूदा
स्ट्राइक
रेट
162.39
है।
श्रीलंका
के
खिलाफ
सीरीज
के
लिए
बुलाए
जाने
के
बावजूद
विकेटकीपर
ने
अभी
तक
भारतीय
टीम
के
लिए
पदार्पण
नहीं
किया
है।
जल्द
मिल
सकता
है
टीम
इंडिया
के
लिए
खेलने
का
मौका
रवि
शास्त्री
को
लगता
है
कि
उन्हें
मौका
जल्द
ही
मिल
जाएगा।
क्रिकइंफो
से
बात
करते
हुए
पूर्व
भारतीय
कोच
ने
कहा
कि
पीबीकेएस
विकेटकीपर
आईपीएल
की
बड़ी
खोज
हैं।
शास्त्री
को
यह
भी
लगता
है
कि
ऋषभ
पंत
के
चोटिल
होने
को
देखते
हुए
जितेश
कभी
भी
भारतीय
टीम
का
हिस्सा
हो
सकते
हैं।
शास्त्री
ने
कहा
कि
निचले
क्रम
में
जितेश
शानदार
खिलाड़ी
हैं
और
निडर
खिलाड़ी
के
रूप
में
उनकी
सराहना
की।
भारतीय
टीम
के
पूर्व
कोच
ने
यह
भी
कहा
कि
बल्लेबाजी
करते
हुए
जितेश
की
मंशा
गजब
की
है।
उन्होंने
कहा
कि,
‘वह
आईपीएल
की
बड़ी
खोज
हैं।
ऋषभ
पंत
दुर्भाग्य
से
उपलब्ध
नहीं
हैं,
लेकिन
यह
व्यक्ति
कभी
भी
भारतीय
टीम
में
प्रवेश
कर
सकता
है।
निचले
क्रम
में
वह
एक
शानदार
(तोड़ू)
खिलाड़ी
हैं।
उसकी
कीपिंग
शानदार
है
और
वह
निडर
हैं।
आप
शिखर
की
बात
कर
रहे
हैं,
वह
चोट
के
कारण
2-3
मैच
नहीं
खेल
पाए,
लेकिन
उनका
इरादा
कमाल
का
है।
उसने
20-25
रन
बनाए,
लेकिन
जिस
इरादे
से
वह
खेलते
हैं
वह
कमाल
का
है।
English summary
ipl 2023 pbks vs mi jitesh sharma ravi shastri punjab kings
Source link