Congress candidate wrote a letter to the Election Commission | विधायक पाठक ने की बुजुर्गो, दिव्यांग व डाक मतपत्र को सुरक्षित करने की मांग

ग्वालियर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते ग्वालियर दक्षिण से विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक
- निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष मतगणना कराने की मांग
ग्वालियर दक्षिण से विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर निष्पक्ष मतगणना कराने की मांग की है। उन्होंने बुजुर्गो, दिव्यांग व शासकीय कर्मचारियों के डाक मतपत्र को सुरक्षित रखने और उनकी CCTV से निगरानी की मांग की है। पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ने मांग की है कि EVM तो स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं वहां फोर्स भी लगा है और कैमरे भी लगे हैं, लेकिन बुजुर्ग, दिव्यांग के पोस्टल बैलिट व डाक मतपत्र जिला कोषालय में रखे गए हैं। वहां न तो CCTV कैमरे लगे हैं नहीं सुरक्षा के कोई उपाय किए गए हैं। इसलिए निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए वहां कैमरे लगवाए जाएं। साथ ही अन्य दलों को वहां निगरानी के लिए अपने खर्चे पर रुकने का इंतजाम किया जाए। पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी व ग्वालियर दक्षिण से वर्तमान विधायक प्रवीण पाठक ने 9 बिंदु रखकर उनको मानकर निष्पक्ष मतगणना के लिए कदम उठाने की मांग की है।
पत्र में यह मांग उठाईं 01 जिला कोषालय में रखे मतपत्रों की
Source link