Mp Crime Chhatarpur Wife Madly In Love With Brother-in-law Killed Husband – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाभी यानी सखी पटेल अपने देवर के प्यार में इतनी पागल हो गई थी कि उसने अपने पति के हत्या की साजिश रच दी। पत्नी ने अपने पति को उसके भाई के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। देवर और भाभी दोनों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिराम पटेल नाम के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव गांव के ही एक खाली मकान में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने का बाद जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया, युवक की हत्या गला घोंटकर की गई थी। हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए गले में रस्सी बांध दी गई थी।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में मृतक के छोटे भाई भगवानदास पटेल ने बताया, रात 10 बजे भाभी ने खाने में नींद की गोलियां मिला दी थी। खाना खाने के बाद वह बेसुध हो गया। उसके बाद भाभी ने रस्सी से गला घोंटकर भाई की हत्या कर दी। किसी को शक न हो, इसके लिए शव को घर के बाहर लटकी पटेल के पशु बाड़े में फेंक दिया था। छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया, मृत युवक की पत्नी और उसके भाई का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों हरिराम पटेल को रास्ते से हटाना चाहते थे। दोनों ने मिलकर उसके हत्या की साजिश रची और मृतक की पत्नी ने उसे खाने में नींद की गोली खिला दी। दोनों ने मिलकर उसका गला घोंटकर मार डाला।
छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया, राजनगर पुलिस टीम ने इस हत्या के मामले में कड़ी मेहनत करते हुए खुलासा किया है। मृतक की पत्नी और उसके सगे भाई को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो दोनो ने हत्या कुबूल ली है। फिलहाल, दोनों को जेल भेज दिया है।
Source link