देश/विदेश
PHOTOS: 'भूकंप जैसा महसूस हुआ…' ग्रीस में 2 ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर, 32 की मौत, रूह कंपा देंगी यह तस्वीरें

Greece Train Collision: मंगलवार देर रात ग्रीस (Greece) के लारिसा शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर (Train Collide) हो गई है. इस हादसे में मौत की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. वहीं 85 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह ग्रीस में पिछले कई दशकों में हुई सबसे घातक रेल दुर्घटना में से एक है. घटना तब हुई जब थिसालोनिकी के उत्तरी शहर एथेंस से यात्रा कर रही एक इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन मध्य ग्रीस के लारिसा शहर के बाहर एक मालगाड़ी से तेज गति से टकरा गई. (सभी फोटो Reuters)
Source link