Poonch attack: पुंछ हमले में तालिबान का हाथ? गोला-बारूद अफगानिस्तान का होने की आशंका निकली सच

नई दिल्ली: हाल ही में आई एक खबर ने जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा बलों को सकते में ला दिया है. दरअसल केंद्रीय खुफिया एजेंसी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुंछ हमले में इस्तेमाल हुआ गोला-बारूद जिसने पांच जवानों की जान ले ली थी, तालिबान शासित अफगानिस्तान के रास्ते से भारत आया था.
शीर्ष सरकारी अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिनों पहले ऐसी जानकारी प्राप्त हुई थी कि हथियार और असले की आवाजाही की बात सुनने में आ रही थी जो अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत में लाए जा रहे हैं. खुफिया एजेंसी अब सूचनाओं की पुष्टि करने और तथ्यों को स्थापित करने में जुटी हुई है.
भारतीय एजेंसियां इस बात की उम्मीद कर रही थीं कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इसका असर जम्मू-कश्मीर पर देखने को मिल सकता है और वहां आतंकी गतिविधियां बढ़ सकती हैं.
पुंछ हमले के बाद स्थानीय पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि जो गोलियां इस्तेमाल हुई थीं वह अफगानिस्तान से आई हुई थीं, जिन्हें अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से जाने से पहले वहां छोड़ गई थी.
दरअसल कई मौकों पर सुरक्षा बलों को एके-27 के अलावा और कई अत्याधुनिक हथियार मिले हैं. पिछले साल दिसंबर में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र में हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की थी जिसमें 7 एके-47 राइफल, यूएस की बनी हुई एक एम4 राइफल, और तीन पिस्तौलों सहित ग्रेनेड भी पाए गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि चार आतंकियों को ढेर किया गया था जो सुरक्षा बल को निशाना बनाने की ताक में थे.
ये भी पढ़ें- पुंछ हमला: पाकिस्तान में रची गई साजिश, जम्मू के शख्स ने 3 महीने तक ‘आतंकियों को घर में दी थी पनाह’
जनवरी में अमेरिकन ब्रॉडकास्टर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी जो इस क्षेत्र को पाकिस्तान में मिलाने की कोशिश कर रहे हैं, अपने साथ एम4, ए16 और अन्य अमेरिका निर्मित हथियार और असलहा लिए हुए हैं. यह वह हथियार हैं जो पिछले 30 सालों के झगड़े में मुश्किल से ही देखा गया होगा. इसकी अहम वजह जो बताई जाती है वो ये कि 2021 में नाटो सैन्यबल के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद अमेरिका द्वारा फंड किए गए हथियार बड़ी तादाद में तालिबान के हाथ लग गए हैं. पिछले साल पूर्व डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह ने भी अफगानिस्तान एंगल का इशारा किया था. कुलदीप सिंह ने कहा था कि किस तरह कश्मीर में विदेशी आतंकी कानून-व्यवस्था खराब करने का प्रयास कर रहे हैं और इनकी बढ़ी हुई तादाद दरअसल तालिबान राज का नतीजा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan, Jammu and kashmir, Pakistan, Poonch attack, Taliban
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 16:24 IST
Source link