मध्यप्रदेश

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए चिकित्सक, ड्यूटी पर लगाए प्राइवेट डॉक्टरों ने भी काम करने से किया इनकार, मरीजों को देखते मिले सीएमएचओ ​​​​​​ | 3-point demand: Government doctors on indefinite strike, private doctors on duty also refused to work, arrangements for emergency hospital, CMHO

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Agar malwa
  • 3 point Demand: Government Doctors On Indefinite Strike, Private Doctors On Duty Also Refused To Work, Arrangements For Emergency Hospital, CMHO

आगर मालवा17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल की व्यवस्था बुधवार को बिगड़ती हुई दिखाई दी। ड्यूटी पर लगाए गए निजी चिकित्सकों ने भी काम करने से इनकार कर हड़ताल का समर्थन कर देने से अस्पताल के व्यवस्था और बिगड़ती दिखाई दी।

इस दिन दोपहर 2:00 बजे तक आयुर्वेदिक चिकित्सकों से जैसे तैसे काम करवाने के बाद दोपहर 2 बजे बाद तो कोई भी चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं होने से जहां मरीज कहराते हुए दिखाई दिए, वही हालात बिगड़ने पर सीएमएचओ एसएस मालवीय द्वारा ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवाएं देखने को मजबूर होना पड़ा।

हालात यहां तक बिगड़ती दिखी कि ना तो अस्पताल में एमएलसी देखने वाला कोई दिखाई दिया और ना ही ओपीडी में कोई बैठा नजर आया, जिसके कारण प्रतिदिन मौसमी बीमारी के शिकार मरीज के साथ इमरजेंसी और एमएलसी सहित उपचार के लिए आए अन्य मरीजों को परेशान होना पड़ा।

हड़ताल कर रहे चिकित्सकों के संगठन सचिव संदीप नाहटा ने बताया हमारी मांगों को लेकर पूर्व में शासन द्वारा आश्वासन देने के बाद भी मांगे पूरी नहीं की गई और हमारे साथ वादाखिलाफी की गई, जिसके कारण अब हमारी मांगे पूरी होने तक हम हड़ताल पर ही रहेंगे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संदीप चोपड़ा ने बताया की शासकीय चिकित्सकों के स्थान पर ड्यूटी करने के लिए लगाया गया था लेकिन हमारे द्वारा शासकीय चिकित्सकों की मांग का समर्थन किया गया है जिसके कारण हमने अपनी ड्यूटी देने से इनकार किया है।

सीएमएचओ एसएस मालवीय ने बताया दोपहर 1 बजे तक आयुर्वेदिक चिकित्सकों को अस्पताल में व्यवस्था के लिए लगाया गया था, लेकिन 2 बजे बाद अस्पताल में कोई चिकित्सक ड्यूटी करने के लिए तैयार नहीं होने से इमरजेंसी के लिए खुद सीएमएचओ मालवीयअन्य कार्यों के साथ ड्यूटी करते दिखाई दिए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!