Blast in Indonesia: इंडोनेशिया के प्लांट में अचानक हुआ धमाका, 12 लोगों की मौत, जानें चीन कनेक्शन

हाइलाइट्स
इंडोनेशिया में रविवार को एक प्लांट में धमाका हुआ है.
धमाके में 12 लोगों की मौत और 39 लोग घायल हुए हैं.
Blast in Indonesia: इंडोनेशिया में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है. रविवार को पूर्वी इंडोनेशिया में चीनी वित्त पोषित एक प्लांट में विस्फोट हुआ है. इस धमाके में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और 39 घायल हो गए हैं. यह धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर हुआ.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार कॉम्प्लेक्स के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, यह दुर्घटना मध्य सुलावेसी प्रांत में स्थित मोरोवाली औद्योगिक पार्क में पीटी इंडोनेशिया त्सिंगशान स्टेनलेस स्टील के स्वामित्व वाले संयंत्र में धमाका हुआ है. प्रवक्ता डेडी कुर्नियावान ने कहा कि ‘पीड़ितों की वर्तमान संख्या 51 लोग हैं. घटना में 12 लोगों की मौत हो गई. मामूली और गंभीर चोटों वाले 39 लोग वर्तमान में चिकित्सा उपचार प्राप्त कर रहे हैं.’
पढ़ें- Drone Attack: भारत का झंडा लगे जहाज पर ड्रोन अटैक, लाल सागर में किसने किया यह हमला?
बयान में कहा गया है कि घटना में 7 इंडोनेशियाई और पांच विदेशी कर्मचारी मारे गए हैं. हालांकि विदेशी कर्मचारी की राष्ट्रीयता की पहचान नहीं हो पाई है. अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट एक भट्टी पर मरम्मत कार्य के दौरान हुआ जब एक ज्वलनशील तरल पदार्थ में आग लग गई और उसके बाद हुए विस्फोट के कारण पास के ऑक्सीजन टैंक भी फट गए.
बयान के मुताबिक, रविवार सुबह आग सफलतापूर्वक बुझा दी गई. औद्योगिक पार्क चलाने वाली कंपनी ने कहा कि वह इस आपदा से गहरे रूप से दुखी हैं और कहा कि कई पहचाने गए पीड़ितों के शव घर भेज दिए गए हैं. यह द्वीप खनिज समृद्ध देश के निकल के उत्पादन का केंद्र है, जो इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी और स्टेनलेस स्टील के लिए उपयोग की जाने वाली आधार धातु है, और बीजिंग के बढ़ते निवेश ने इसकी सुविधाओं में काम करने की स्थिति पर अशांति पैदा कर दी है.
.
Tags: Blast, Indonesia, Indonesia News
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 13:14 IST
Source link