सपने सच करने की कहानी, किसान के बेटे की मेहनत का जादू, GPSC में दूसरा स्थान

गुजरात: पुरुषार्थ प्रारंभिक भाग्य की जननी है. पुरुषार्थ के बिना कुछ भी प्राप्त नहीं होता है. विकट परिस्थितियों में भी पुरुषार्थ करने वाला सफलता को प्राप्त करता है. यह बातें अमरेली जिले के बाबरा तालुका के कीड़ी गांव के किसान पुत्र ने साबित की है. जी हां, कीड़ी गांव के किसान केशुभाई झापड़िया ने सामान्य अध्ययन किया है और पांच विघा जमीन पर खेती करते हैं. इसके साथ ही वे अतिरिक्त समय में वाहन चलाते हैं. केशुभाई के पुत्र अनिलभाई ने जीपीएससी की परीक्षा पास की और सम्पूर्ण गुजरात में दूसरा स्थान प्राप्त किया. अनिलभाई ने इससे पहले तलाती मंत्री, जूनियर क्लर्क, नायब मामलतदार की परीक्षा में असफलता का सामना किया था.
अनिलभाई की पृष्ठभूमि
कीड़ी गांव के अनिलभाई केशुभाई झापड़िया सामान्य परिवार से आते हैं. किसान परिवार में अनिलभाई का जन्म हुआ था. अनिलभाई के पिता केशुभाई खेती का काम करते हैं. उनके पास पांच विघा जमीन है और वे पारंपरिक खेती कर रहे हैं. इसके साथ ही, वे अतिरिक्त समय में ड्राइविंग भी करते हैं. अनिलभाई ने परिवार के सहयोग और अपनी मेहनत से बीटेक तक की पढ़ाई की है. अनिलभाई ने बताया, “मैंने वर्ष 2017 से स्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी शुरू की थी. मैं जीपीएससी क्लास-2 अधिकारी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था.”
संघर्ष और सफलता
अनिलभाई ने आगे कहा, “शुरुआत में मैं हर वर्ष तीन परीक्षाएं देता था. तलाती कम मंत्री, जूनियर क्लर्क, नायब मामलतदार की परीक्षाओं में मुझे असफलता मिली. लेकिन मैंने हार नहीं मानी. वर्ष 2021 से मैंने जीपीएससी की तैयारियां शुरू की. इस वर्ष हुई जीपीएससी की परीक्षा में पहले प्रयास में ही पास हो गया और सम्पूर्ण गुजरात में दूसरे स्थान पर आया. मैंने विज्ञान और तकनीकी विभाग में ICT ऑफिसर वर्ग-2 के रूप में चयनित किया है. अब मेरा लक्ष्य विज्ञान और तकनीकी विभाग में सहायक निदेशक ITI वर्ग-1 बनना है. मैं इस सफलता को अपने माता-पिता, पत्नी, छोटे भाई, बहन और उनके बनेवी अशोकभाई को समर्पित करता हूँ.”
कर्ता की मेहनत
अनिलभाई के पिता केशुभाई बाघाभाई झापड़िया की उम्र 50 वर्ष है और उन्होंने केवल 2 कक्षा तक पढ़ाई की है. उनके पास पांच विघा जमीन है. इस पांच विघा में वे कपास की खेती करते हैं और उत्पादन प्राप्त करते हैं. साथ ही, वे अपने भाई के लोडिंग वाहन में ड्राइवर के रूप में नौकरी करते हैं. वे अपने पुत्र को पढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और उसे सफलताओं के शिखर पर पहुँचाने में मदद कर रहे हैं. उनके पुत्र ने जीपीएससी क्लास-2 में सफलता प्राप्त की है.
Tags: Gujarat, Local18, Special Project, Success Story
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 13:25 IST
Source link