अजब गजब

YouTube के एक आइडिया ने बदल दी युवक की जिंदगी, छपरा में लगा डाला ‘सिस्टम’, कमाई के साथ बचत भी

छपरा के युवाओं द्वारा नई-नई तकनीकों का उपयोग करके अपने रोजगार को तरक्की पर ले जा रहे हैं. जिसका जीता-जागता प्रमाण है सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत भैसमारा चौक के पास लगाया गया सिस्टम.

बीरबल कुमार सिंह ने यूट्यूब पर एक नया आइडिया देखा. उस आइडिया को अपना कर  वो प्रति माह ₹10,000 से अधिक की बचत कर रहे हैं और साथ ही प्रतिमाह ₹50,000 से अधिक की कमाई भी कर रहे हैं. सोनपुर के निवासी बीरबल कुमार सिंह ने अपने रोजगार को छपरा जिले के गरखा भैसमारा चौक के पास स्थापित किया है.

सोलर पैनल से भारी बचत

पहले बीरबल कुमार सिंह अपने आटा चक्की, तेल इंजन, और अन्य सिस्टम को बिजली कनेक्शन और डीजल इंजन से चलाया करते थे, जिसमें प्रति माह ₹10,000 से अधिक का खर्च आता था. लेकिन, अब उन्होंने सोलर पैनल लगाए हैं.

इससे सभी इंजन को चलाते हैं. इससे वो प्रति माह ₹10,000 से अधिक की बचत कर रहे हैं और सरसों का तेल निकालकर और आटा पीसकर प्रतिमाह ₹50,000 से अधिक की कमाई कर रहे हैं.

यूट्यूब से मिला था आइडिया

बीरबल कुमार सिंह ने बताया कि पहले वो अपने आटा चक्की, तेल इंजन, और पानी सप्लाई इंजन को तेल और बिजली कनेक्शन से चलाते थे. लेकिन, एक दिन यूट्यूब पर एक अच्छा आइडिया देखा. उसे अपनाते हुए उन्होंने अपने छत पर सोलर पैनल लगाया. अब वे सभी इंजन को सोलर पैनल के माध्यम से संचालित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के सेटअप को लगाकर लोग 25 साल तक कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार का सबसे ‘डरावना’ रेलवे स्टेशन, ट्रेन रूकते ही लोग बंद कर लेते थे खिड़की-दरवाजे..उतरना तो दूर की बात

बीरबल कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने कोरोना के समय में 9 लाख की लागत से सोलर पैनल लगाया था. उनके इस आइडिया से आसपास के लोग भी काफी प्रभावित हैं और अपने यहां भी इस तरह का सिस्टम लगाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इसी सोलर पैनल के माध्यम से भोजन भी तैयार किया जाएगा और इस प्लांट को और विस्तार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिहार का ‘B.A पास’ भूंजा वाला, स्वाद ऐसा कि खाने के लिए लगती लंबी भीड़, कमाई भी जबरदस्त

Tags: Local18, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!