देश/विदेश

जातिगत जनगणना के मामले में भाजपा का राहुल गांधी पर कटाक्ष, कहा- ऊल जलूल आरोप लगाते हैं

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister Rajiv Chandrashekhar) ने शनिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की मंशा के बिना वादे करने और ऊल-जलूल आरोप लगाते रहने की ‘आलसी किस्म की राजनीति’ का प्रतिनिधित्व करते हैं. मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब कांग्रेस नेता ने जातिगत जनगणना की वकालत की है और कर्नाटक में कई तरह की रियायतें देने का वादा किया है.

चंद्रशेखर ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ प्रमुख नेताओं की बगावत पार्टी के आगामी विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने की राह में आड़े नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के भाजपा नेताओं ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में 74 नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के ‘‘साहसिक’’ फैसले के बाद पीढ़ीगत बदलाव को स्वीकार कर लिया है.

कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य चंद्रशेखर ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि राज्य के भविष्य को भाजपा से जोड़कर देखा जाने लगा है, जबकि कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) अतीत की ‘आलसी, बिना जिम्मेदारी के हक जमाने और शोषक’ राजनीति के प्रतीक हैं.

पार्टी के ट्रैक रिकॉर्ड पर उठाया सवाल
कर्नाटक में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी द्वारा बेरोजगारों और महिलाओं के लिए भत्ते सहित कई वादों और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को लुभाने के लिए जातिगत जनगणना की मांग का समर्थन करने के मद्देनजर चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए दशकों तक सत्ता में रहने के दौरान पार्टी के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ पर सवाल उठाया.

ये भी पढ़ें- मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है, मुद्दे उठाना जारी रखूंगा: बंगला छोड़ने पर बोले राहुल गांधी

चंद्रशेखर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गांधी चाहते हैं कि लोग यह भूल जाएं कि उनकी पार्टी ने दशकों तक शासन किया है. केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी जिस तरह की राजनीति का प्रतिनिधित्व करते हैं, यह सबसे आलसी किस्म की राजनीति है. वह लोगों के जीवन में बेहतरी के लिए कठिन मेहनत के इरादों के विचार के बिना बस वादे करते रहते हैं.’’

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जब वे सरकार में थे तब उन्होंने ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया. प्रधानमंत्री और कर्नाटक में ‘डबल इंजन’ सरकार के तहत समुदाय के लिए किए गए सभी कार्यों को देखना चाहिए. वादे करना और गायब हो जाना कांग्रेस की शैली है.’’

भाजपा नेता ने दावा किया, ‘‘उन्होंने (गांधी) पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वादे किए, जिन्हें कभी पूरा नहीं किया गया.’’

लिंगायत नेताओं को लेकर कही ये बात
चंद्रशेखर ने लिंगायत नेताओं के लिए भाजपा की ऐतिहासिक ‘‘प्रतिबद्धता, मान्यता और सम्मान’’ का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी जैसे लिंगायत नेताओं के दल-बदल से पार्टी को समुदाय के समर्थन में सेंध नहीं लगेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘एक या दो नेता, जो अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को सबसे आगे रखना चाहते थे, कांग्रेस या जद (एस) में चले गए. अगर आप शेट्टर या सावदी को देखें, तो दोनों नेताओं ने भाजपा के साथ लंबे समय तक काम किया और हमेशा उसकी विचारधारा से जुड़े रहे.’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि 13 मई (मतगणना) को वे न केवल हारेंगे, बल्कि भाजपा के सदस्यों के रूप में पिछले कई दशकों में उन्होंने जो भी सम्मान अर्जित किया है, उसे भी खो देंगे.’’

कांग्रेस द्वारा भाजपा पर लिंगायत नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाने के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का राज्य के सबसे बड़े समुदाय में विभाजन पैदा करने का इतिहास रहा है, जो कुल आबादी का लगभग 17 प्रतिशत माना जाता है. उन्होंने कहा कि विभिन्न समुदायों का भाजपा के प्रति समर्थन है, चाहे वह लिंगायत, वोक्कालिगा या दलित हों.

Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Karnataka Assembly Elections


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!