स्पोर्ट्स/फिल्मी

वर्ल्ड कप 2023 की रेस में स्कॉटलैंड बना नया खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के बाद जिंबॉब्वे को भी सुपर-6 में हराया | Scotland is ahead in World Cup 2023 qualifying race after defeating Zimbabwe in WC 2023 Qualifier

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


World
Cup
2023:

स्कॉटलैंड
क्रिकेट
टीम
(Scotland
Cricket
Team)
ने
जिम्बाब्वे
में
जारी
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
टूर्नामेंट
में
एक
और
जबरदस्त
उलटफेर
करते
हुए
मेजबान
जिम्बाब्वे
(Zimbabwe
Cricket
Team)
को
सुपर
सिक्स
के
एक
अहम
मैच
में
31
रनों
से
मात
दे
दी
है।
इस
मैच
में
स्कॉटलैंड
ने
पहले
बैटिंग
करते
हुए
50
ओवर
में
8
विकेट
पर
234
रन
बनाए
थे।

जवाब
में
जिम्बाब्वे
की
टीम
41.1
ओवर
में
203
रनों
पर
ढेर
हो
गई।
इससे
पहले
स्कॉटलैंड
ने
वेस्टइंडीज
को
हराकर
उनको
वर्ल्ड
कप
2023
से
बाहर
कर
दिया
था।
अब
लगातार
दूसरी
बड़ी
टीम
को
चौंकाकर
उन्होंने
बताया
है
कि
ये
प्रदर्शन
महज
एक
तुक्केबाजी
नहीं
है।

Scotland is ahead in World Cup 2023 qualifying race

हालांकि
जिम्बाब्वे
एक
बहुत
बड़ी
टीम
नहीं
है
लेकिन
इस
अफ्रीकी
टीम
को
अपने
घर
पर
खेलने
और
बेहतरीन
फॉर्म
में
होने
का
फायदा
मिला
है।
जिम्बाब्वे
ने
लीग
स्टेज
में
अपने
सभी
मैच
जीते
थे
लेकिन
वे
सुपर
सिक्स
में
उम्मीद
के
हिसाब
से
नहीं
चल
पा
रहे
हैं।

जिम्बाब्वे
ने
सुपर
सिक्स
के
पहले
मैच
में
किसी
तरह
से
ओमान
के
खिलाफ
जीत
दर्ज
की,
लेकिन
उसके
बाद
श्रीलंका
और
अब
स्कॉटलैंड
से
हार
गए
हैं।
वर्ल्ड
कप
2023
में
एंट्री
लेने
का
सपना
देख
रही
जिम्बाब्वे
के
लिए
अब
स्कॉटलैंड
एक
वास्ताविक
खतरा
बनकर
उभर
रहा
है।

अगर
जिम्बाब्वे
यह
मैच
जीत
जाती
तो
सुपर
सिक्स
प्वाइंट
टेबल
में
उनके
8
अंक
हो
जाते
और
वे
क्वालिफाई
कर
जाते।
लेकिन
अब
स्कॉटलैंड
के
भी
सुपर
सिक्स
में
6
अंक
हो
गए
है
और
वे
मेजबान
टीम
के
साथ
बराबरी
पर

गए
हैं।
फिलहाल
वेस्टइंडीज
और
ओमान
वर्ल्ड
कप
की
रेस
से
बाहर
हुए
हैं।

इंग्लैंड को एशेज 2023 में लगा एक और झटका, कंधे की चोट के चलते बाहर हुआ अहम बल्लेबाजइंग्लैंड
को
एशेज
2023
में
लगा
एक
और
झटका,
कंधे
की
चोट
के
चलते
बाहर
हुआ
अहम
बल्लेबाज

इस
तरह
से
वर्ल्ड
कप
में
क्वालिफाई
करने
वाली
टीम
की
रेस
बेहद
रोचक
हो
गई
है।
श्रीलंका
की
टीम
पहले
ही
क्वालिफाई
कर
चुकी
है।
जिम्बाब्वे
की
टीम
के
5
मैचों
में
6
अंक
हैं
तो
स्कॉटलैंड
के
4
मैचों
में
6
अंक
हो
चुके
हैं।
यूरोपीय
टीम
बेहतर
रन
रेट
के
साथ
जिम्बाब्वे
को
दूसरे
नंबर
से
उतार
चुकी
है।

अब
अगर
स्कॉटलैंड
की
टीम
नीदरलैंड्स
के
खिलाफ
अगले
मैच
को
जीत
जाती
है
तो
वे
वर्ल्ड
कप
2023
में
पहुंच
जाएंगे।
अगर
वे
हार
भी
जाते
हैं
तो
भी
उनका
रन
रेट
जिम्बाब्वे
और
नीदरलैंड्स
से
काफी
बेहतर
है।
कुल
मिलाकर
वर्ल्ड
कप
2023
की
नई
रेस
में
अब
स्कॉटलैंड
नया
खिलाड़ी
है।

English summary

Scotland is ahead in World Cup 2023 qualifying race after defeating Zimbabwe in WC 2023 Qualifier


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!